20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल, ‘आप किस मेरिट से नेता बने, होमवर्क नहीं करते..’

Ravi Shankar Prasad Question to Rahul Gandhi : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंदौर में की बजट पर चर्चा। प्रेस वार्ता में राहुल गांधी से पूछे गंभीर सवाल। पूछा- आप किस मेरिट से नेता बने?

2 min read
Google source verification
Ravi Shankar Prasad Question to Rahul Gandhi

Ravi Shankar Prasad Question to Rahul Gandhi :मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य के बजट पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने देश के सबसे स्वच्छ शहर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर बेहद खूबसूरत और प्यारा शहर है। यहां आकर अच्छी अनुभूति होती है। कहा इंटरनेशनल रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक स्थिति बढ़ेगी।

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, 'मैं तीन बातें कहना चाहूंगा। पहला ये कि, राहुल गांधी का एक ज्ञान भरा वक्तव्य आया है कि इस देश में मेरिट नाम की चीज नहीं है। कोई सही काम नहीं करता है, दलितों के लिए यहां गड़बड़ है। राहुल गांधी से मेरे को यह पहला सवाल करना है कि आप किस मेरिट से नेता बने हैं? 6, 7 साल में व्यक्ति युवा हो जाता है तपस्या कर रहे हैं उनके शरीर में गर्मी उत्पन हो जाती है। मित्र कैलाश भाई भी काफी भक्ति और आध्यात्मिक जुड़े रहते हैं इस तरह की बातें कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते हैं उनको कौन पढ़ता है उनका ट्विटर बदलना चाहिए जो भारत की सही जानकारी उनको दें।

शिवाजी उसकी विरासत होंगे

कर्नाटक की सरकार ने 4% रिजर्वेशन दिया, जिसमें ओबीसी का हक मारा गया है। आप उपासना पद्धति के आधार पर रिजर्वेशन नहीं कर सकते हैं यह सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है। वोट बैंक की लालसा कहां तक चलेगी कांग्रेस पार्टी कहां से बढ़ गई हम लोग कहां से कहां पहुंच गए फिर भी क्या शाहबानो, क्या तीन तलाक। कांग्रेस वही खड़ी है कांग्रेस पार्टी खत्म करेगी क्या है। आगरा में औरंगजेब के किले पर जहां शिवाजी को कैद कर रखा गया था उसके सामने उनके सम्मान में बहुत बड़ा स्मारक बनाने की और महाराष्ट्र सरकार शिवाजी और औरंगजेब दो व्यक्तित्व है भारत के इतिहास के विरासत देना चाहते हैं। औरंगजेब भारत की पहली रियासत नहीं होंगे जब भी होंगे तो शिवाजी उसके विरासत होंगे।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Alert : एमपी में दिखेगा नए पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम में होने जा रहा बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें- एमपी में आफत बनी बेमौसम बारिश, गेहूं की फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से महिला की मौत

मैने जवाब दिया- ये भारत माता के बेटे, भारत को जिताने आए हैं

मुसलमान के बारे में अपनी सोच के बारे में बताया कि इंडिया-पाकिस्तान के मैच का मुझे न्योता मिला था। मैं वहां गया और जहीर खान और इरफान पठान भारत के फास्ट बॉलर थे भारत के मुसलमान फास्ट बॉलर लाहौर में पाकिस्तान के प्लेयर की क्रिकेट में पिटाई कर रहे हैं। मुझसे विदेश मंत्री ने पूछा कि, ये मुस्लिम खिलाड़ी हैं। मैंने कहा ये भारत माता के बेटे हैं, जो भारत को जिताने आए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी सोच, बीजेपी की सोच है।