1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#GIS2016: बाबा बोले- हिंदुजा कर रहे कपाल भाती, फिर भी पेट बाहर

बाबा रामदेव ने अपने भाषण के बीच में कई चुटकियां ली, यह चुटकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Oct 22, 2016

baba ramdev

baba ramdev

इंदौर।
बाबा रामदेव के कारण चौथी ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट को देसी समिट के उपनाम से बुलाया जा रहा है। बाबा रामदेव मध्यप्रदेश में 1 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं।

पूरी मीट में सब उनका उद्बोधन सुनने के लिए उत्सुक थे। बाबा रामदेव ने अपने भाषण के बीच में कई चुटकियां ली, यह चुटकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्या-क्या बोले बाबा...

- गोपीचंद हिंदुजा कपाल भाती कर रहे हैं लेकिन पेट कम नहीं हो रहा। इन्हें गाय का दूध भेजना होगा।
-केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बारे में बोले रवि तो सूर्य भगवान हैं। जहां जाएंगे उजियारा फैलाएंगे।
- फिर मुख्यमंत्री को देखते हुए बोले मैंने शिवराज जी को पहली बार सूट में देखा। आप सभी को देखकर वे भी ग्लोबल हो गए।

यहां देखिए वीडियो:-




- बाबा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के लिए कहा कि वे बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं।
- बाबा ने कहा- मैं पूरे विश्व का प्राणी हूं, इस समिट में ग्लोबल सिटीजन की तरह आया हूं।
- भगवा वस्त्र धारी अमीर बाबा ने कहा वे भविष्य में मध्यप्रदेश में 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे।
- इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : किआ से करार को बेकरार सरकार

-लाभ कमाने के लिए नहीं करुंगा निवेश, हमारा उद्देश्य सेवा करना है।
-एमपी का वातावरण सबसे अच्छा है और सबसे सुरक्षित प्रदेश है।
-मप्र में 45 एकड़ जमीन मिल है, इतने में तो हम कबड्डी ही खेल सकते है।

लंगोट भी बनाएंगे बाबा रामदेव:
- बाबा रामदेव ने कहा कि भारत अभी 25 लाख करोड़ का आयात करता है। हमें भारत को दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है। इतना निर्यात करें।
- बाबा रामदेव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा। शिवराज की तारीफ की, एमपी में 10 हजार को रोजगार देंगे। जिंस-कोट भी बनाएंगे। हर्बल सेक्टर में भी आएंगे।
- रामदेव ने कहा, अगले 2-3 साल में किसानों को 10 हजार करोड़ का फायदा करेंगे और 10 हजार को रोजगार देंगे। अगले साल टेक्सटाइल में उतरेंगे।
- 'दूसरी कंपनियों की ग्रोथ 1 से 2 % है, पतंजलि की ग्रोथ 100% है, अगले साल हम 200% ग्रोथ करेंगे।'
- बाबा ने कहा- 'हम टेक्सटाइल्स में भी आएंगे, जीन्स के अलावा कुर्ता-पजामा, साड़ी-लंगोट भी बनाएंगे।'
- 'अगले कुछ सालों में हमारे कारोबार से एमपी के किसानों को करीब 10 हजार करोड़ रुपए का व्यापार मिलेगा।'

ये भी पढ़ें

image