लंगोट भी बनाएंगे बाबा रामदेव:
- बाबा रामदेव ने कहा कि भारत अभी 25 लाख करोड़ का आयात करता है। हमें भारत को दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है। इतना निर्यात करें।
- बाबा रामदेव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा। शिवराज की तारीफ की, एमपी में 10 हजार को रोजगार देंगे। जिंस-कोट भी बनाएंगे। हर्बल सेक्टर में भी आएंगे।
- रामदेव ने कहा, अगले 2-3 साल में किसानों को 10 हजार करोड़ का फायदा करेंगे और 10 हजार को रोजगार देंगे। अगले साल टेक्सटाइल में उतरेंगे।
- 'दूसरी कंपनियों की ग्रोथ 1 से 2 % है, पतंजलि की ग्रोथ 100% है, अगले साल हम 200% ग्रोथ करेंगे।'
- बाबा ने कहा- 'हम टेक्सटाइल्स में भी आएंगे, जीन्स के अलावा कुर्ता-पजामा, साड़ी-लंगोट भी बनाएंगे।'
- 'अगले कुछ सालों में हमारे कारोबार से एमपी के किसानों को करीब 10 हजार करोड़ रुपए का व्यापार मिलेगा।'