scriptऑनलाइन ठगी की तत्काल दें इन नंबरों पर सूचना, वापस मिल जाएगा पैसा | Give information on these numbers of online fraud, you will get money | Patrika News

ऑनलाइन ठगी की तत्काल दें इन नंबरों पर सूचना, वापस मिल जाएगा पैसा

locationइंदौरPublished: Jan 09, 2022 02:39:31 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

आपके साथ अगर ऑनलाइन ठगी हुई है तो आपकी इसकी तुरंत सूचना दें, जिससे निश्चित ही आपके साथ हुई ठगी की राशि वापस आ सकती है। आप इन नंबरों पर सूचना दें सकते हैं।

ऑनलाइन ठगी की तत्काल दें इन नंबरों पर सूचना, वापस मिल जाएगा पैसा

ऑनलाइन ठगी की तत्काल दें इन नंबरों पर सूचना, वापस मिल जाएगा पैसा

इंदौर. लोगों को झांसा देकर साइबर ठगी लगातार बढ़ रही है। यदि किसी के साथ इस प्रकार की ठगी होती है और वह वारदात के बाद साइबर पुलिस को जल्द से जल्द सूचना दे देता है। तो बैंक खाते से निकली राशि वापस मिल जाती है। इंदौर में जागरुकता दिखाने पर एक सप्ताह में आठ लोगों को राशि मिली है। क्राइम ब्रांच की साइबर हेल्पलाइन पर इन लोगों ने ठगी की सूचना दी थी।
-एक सप्ताह में आठ लोगों को राशि वापस मिली

-शिकायत के लिए याद रखें ये नंबर
पुलिस की हेल्पलाइन

7049124444
7049124445
टोल फ्री नंबर

155260


इन बातों का रखें ध्यान….
अनजान वेबसाइट की लिंक पर क्लिक न करें
किसी को व्यक्तिगत जानकारी न दें

इन लोगों ने समय रहते जानकारी दी तो मिली राशि

1. डैनी बिल्लोरे ने लोन खाता 1 बंद कराने के लिए इंटरनेट से नंबर लेकर फोन किया। यह ठग का नंबर था। उसने 82 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
2. श्रीराम राजपूत को ठग ने 2 झांसा देकर ऐप्लीकेशन की रिक्वेस्ट भेजी। मंजूर करते ही खाते से 20 हजार रु. निकल गए।

3. फरियादी निवेदिता गुप्ता ने ठग द्वारा भेजी रिक्वेस्ट मंजूर कर ली। उनके खाते से दस हजार रुपए निकल गए।
4. फरियादी अरशद को झांसा देकर उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली और बैंक खाते से 29,990 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली।

5. मिहिर शुक्ला ने डेबिट कार्ड 5 का रजिस्ट्रेशन शॉपिंग साइट पर करने का प्रयास किया। तकनीकी गलती से 35800 रुपए चले गए।
6. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खाते से ऐप्लीकेशन के जरिए सवा लाख रुपए निकाले गए, 92 हजार वापस हुए।

7. फरियादी गुडिय़ा पिता राजेश ने एक ऐप्लीकेशन से आई रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली तो खाते से 12 हजार रुपए गए।
8. फरियादी खुशी बोबरा से ठग ने परिचित बन गूगल पे एप से रिक्वेस्ट भेजी। एक्सेप्ट करने पर उसके अकाउंट से 70 हजार रुपए चले गए।

ऐसे काम आती है जल्दी

-निमिष अग्रवाल, डीसीपी, क्राइम ब्रांच के अनुसार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो