
Global Investors Summit
Global Investors Summit 2025: मध्यप्रदेश की 8वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से भोपाल में शुरू हो रही है, जिसमें इंदौर-उज्जैन रीजन में उद्योगों को उड़ान देने के लिए नए पंख लगने वाले हैं। मेडिकल डिवाइस, फॉर्मा, टेक्सटाइल, आइटी, डाटा सेंटर और लिथियम बैटरी जैसे उद्योग जमीन पर उतरेंगे। सरकार व देश-विदेश की कंपनियों के बीच एमओयू होने जा रहा है, जिसमें लाखों-करोड़ों रुपए का निवेश होगा।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भोपाल में हो रही दो दिनी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) की शुरुआत होने जा रही है। दुनियाभर के अलावा अन्य राज्यों के उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं। समिट में आकर्षण का केंद्र इंदौर सहित पूरा रीजन है। कपड़ा कारोबार की दुनिया की कई बड़ी कंपनियां बदनावर के पास तैयार हो रहे पीएम मित्रा पार्क में आ रही हैं, जिनका एमओयू होगा।
इसके साथ शिप्रा में तैयार हो रहे रेडीमेड कॉप्लेक्स में भी देश की कई नामी कपनी अपनी यूनिट ला रही है। इसके अलावा आइटी सेक्टर और डाटा सेंटर को लेकर भी कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है, जो कि एमपीआइडीसी के आइटी पार्क में आने को तैयार हैं। इसके अलावा इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक पार्क की फिनटेक सिटी को भी रखा गया है।
पीथमपुर में लिथियम बैटरी की भी कई यूनिट आ रही हैं, जिसको लेकर सरकार से एमओयू होने जा रहा है। इसके अलावा पीथमपुर के सेक्टर 7 में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भी आ रही हैं, जो कि ई व्हीकल बनाने की यूनिट तैयार करेंगी।
एमपीआइडीसी उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क ला रहा है, जिसमें मेडिकल इंस्ट्रूमेंट, मटेरियल, टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और मटेरियल केमेस्ट्री जैसे कई उद्योग आएंगे। उन कपनियों को जगह दी जाएगी, जो डिवाइस तैयार करेंगी। देश में अब तक चार से पांच ही ऐसे पार्क हैं, लेकिन कोरोना काल के बाद से प्रधानमंत्री का इस इंडस्ट्री को लेकर फोकस है। मेडिकल से संबंधित मटेरियल 70 से 80% विदेश से आता है, जिसे कम करने के लिए देश में पार्क बनाए जा रहे हैं।
अब तक के 7 कॉन्क्लेव में कई कपनियों ने आने की इच्छा जताई है। फॉर्मा, ऑटोमोबाइल और अधिकांश कपनियां ने पीथमपुर को पसंद किया है। इंदौर, उज्जैन व देवास में भी कई कपनियां लैंड मांग रही हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री ने इंदौर के उद्योगपतियों से संवाद किया था। उद्योगपतियों ने नई इकाइयों में 20 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया था।
Updated on:
24 Feb 2025 11:15 am
Published on:
24 Feb 2025 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
