27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादियों के मौसम में सोना खरीदने का शानदार मौका, दाम में आई बड़ी गिरावट

जानिए क्या है रेट....

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर। शादियों का सीजन शुरु हो चुका है। अगर आप सोना (Gold rate) खरीदने का सोच रहे हैं तो ये अच्छा समय है, क्योंकि सोने के रेट में गिरावट आई है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से घरेलू बाजार में सोना और चांदी के दाम घटे। कामेक्स पर सोना 1812.00 डॉलर प्रति औंस व चांदी 22.51 डॉलर प्रति औंस पर रही।

बात बंद भाव में करें तो सोना कैडबरी (99.50) 49550 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी (एसए) 62300 रुपए प्रति किलो आरटीजीएस में सोना कैडबरी 49450 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 62250 रुपए किलो रही। इधर, रतलाम सराफा में सोना कैडबरी 49,600, सोना स्टैंडर्ड 49,850, जेवराती 48,600 रु प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 62, 300, चांदी टंच 62,550 प्रति किलो व सिक्का 725 रुपए है।

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध-

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।