8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खुराना हत्याकांड का खुलासा :  माली ने पैसों के लिए की थी हत्या 

आरोपित माली ने पुलिस के सामने हत्या भी कबूल की है। हालांकि मामले को लेकर पुलिस जांच अभी रूकी नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Aug 26, 2016

government contractor murder in indore

government contractor murder in indore


इंदौर। गुलमोहर कॉलोनी में हुए कांट्रेक्टर ओमप्रकाश खुराना की हत्या के केस में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपित माली विनोद यादव को हिरासत में लिया है। आरोपित माली ने पुलिस के सामने हत्या भी कबूल की है।

माली विनोद यादव ने ही हत्या की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियो और पुलिस को दी थी। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी। माली के बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को शंका हुई। सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। विनोद यादव ने पुलिस को बताय कि वह चोरी की नियत से खुराना के घर गया था। उसे लगा साहब बाहर गए होंगे।



उन्हें सामने देख वह घबरा गया और टॉवेल से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। घर से उसने 3400 रुपए और 2 मोबाइल चोरी किए थे। मोबाइल पुलिस ने माली के पास से बरामद कर लिया है। वहीं रुपए वह खर्च हो जाने की बात कर रहा है।




om prakash khurana murder in indore

अनसुलझे सवाल-
एक तरफ माली विनोद यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल का दृश्य कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था। ओमप्रकाश खुराना के घर में कागज बिखरे हुए थे। वहीं उनका लैपटॉप बाल्टी में पानी में डला हुआ था। जिसके कारण पुलिस का पहला शक प्रापर्टी विवाद को लेकर हुआ था। अब भी इन बिंदुओं पर जांच बाकी है।


यह भी पढ़े-

government contractor om prakash khurana murder ca


ऐसा रहा खुराना का सफर
खुराना ने शुरुआत में पोलोग्राउंड में गियर निर्माण की नागपाल इंजीनियरिंग कंपनी शुरू की। इसे बंद करने के बाद स्नेहा टाइल्स शुरू की, जो ज्यादा दिन नहीं चली। इसके बाद उन्होंने एमएस खुराना एसोसिएट्स और खुराना एंड एसोसिएट्स शुरू की और सीपीडब्ल्यूडी विभाग के सरकारी ठेके लेने लगे। कुछ साल पहले उन्होंने यह काम भी बंद कर दिया।
प्रॉपर्टी बेच बच्चों के पास जाना चाहते थे
वकील संजय जैन के मुताबिक, केस के अलावा कभी किसी अन्य मु²े पर खुराना से बात नहीं हुई। उधर, खुराना के पारिवारिक सूत्रों की माने तो खुराना केस को लेकर काफी तनाव में थे। वे चाहते थे कि कोर्ट का केस खत्म होने पर इंदौर की प्रॉपर्टी बेचकर बच्चों के साथ रहने चले जाएं।


ये भी पढ़ें

image