एक तरफ माली विनोद यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल का दृश्य कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था। ओमप्रकाश खुराना के घर में कागज बिखरे हुए थे। वहीं उनका लैपटॉप बाल्टी में पानी में डला हुआ था। जिसके कारण पुलिस का पहला शक प्रापर्टी विवाद को लेकर हुआ था। अब भी इन बिंदुओं पर जांच बाकी है।