
इंदौर. अधिकारियों और नेताओं के बीच तनातनी और तकरार की बात कोई नई नहीं है ये लंबे समय से चला आ रहा है और कई बार इस तरह की खबरें भी खुलकर सामने आती रही हैं। लेकिन इंदौर में जो हुआ वो इससे थोड़ा ज्यादा हैरान करने वाला था। यहां नगर निगम की बैठक में निगमायुक्त मैडम ने एक महिला पार्षद के पति को बीच मीटिंग से गेट आउट यानि बाहर जाने का कह दिया। इतना ही नहीं पार्षद पति से निगमायुक्त ने साफ कहा कि आपकी एक भी बात नहीं सुनूंगी। जानिए क्या है पूरा मामला...
पार्षद पति के परिचय देते ही हुईं नाराज
इंदौर नगर निगम की निगमायुक्त हर्षिता सिंह की हर तरफ चर्चा हो रही है। चर्चा की वजह एक बैठक के दौरान दिखा उनका वो अंदाज है जो अमूमन नेताओं की मौजूदगी में अधिकारियों का नहीं दिखता है। दरअसल इंदौर नगर निगम विधानसभा क्रमांक 2 के सभी पार्षद निगमायुक्त हर्षिता सिंह से अपनी समस्याओं को लेकर मिलने पहुंचे थे। जब हर्षिता सिंह पार्षदों के साथ बैठक करने के लिए पहुंची तो उसमें वार्ड क्रमांक 18 की पार्षद सोनाली परमार की जगह विजय परमार पहुंच गए। बातचीत के दौरान जैसे ही विजय परमार ने निगमायुक्त ने अपना परिचय पार्षद पति के तौर पर दिया तो निगमायुक्त हर्षिता सिंह नाराज हो गईं।
पार्षद पति मीटिंग से GATE OUT
निगमायुक्त हर्षिता सिंह ने पार्षद पति विजय परमार की मीटिंग में मौजूदगी पर नाराजगी तो जताई ही साथ ही दो टूक शब्दों में कहा कि मैं आपकी एक भी बात नहीं सुनूंगी..पार्षद मैडम कहां हैं ? ये बैठक पार्षदों के लिए हैं आपके लिए नहीं है क्या आप उनकी जगह फाइलें साइन करेंगे। इतना कहने के बाद निगमायुक्त मैडम ने उन्हें बैठक से बाहर जाने के लिए कह दिया।
देखें वीडियो- कमलनाथ के वांटेड पोस्टर का सियासी 'एनकाउंटर'
Published on:
23 Jun 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
