
Rain Alert : मानसून की विदाई से पहले भारी बारिश के आसार, 12 जिलों में अलर्ट जारी
इंदौर/ मध्य प्रदेश के मानसूनी सिस्टम पर गौर करें, तो 15 सितंबर से मानसून राजस्थान के विदा होना शुरु हो जाएगा। पर मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून जाने से पहले एक बार फिर प्रदेश में कई इलाकों में जमकर बरसने के आसार हैं। विभाग द्वारा प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर समेत प्रदेश के 12 जिलाें में सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके पहले रविवार को इंदौर, भोपाल समेत कई जिलाें में तेज बारिश दर्ज की गई थी।
इन जिलाें में जारी हुआ अलर्ट
मालवा निमाड़ के इंदौर समेत उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन शामिल हैं। इसके अलावा मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के कुछ जिलाें में बूंदाबांदी की आशंका है।
रविवार को कहां कितनी बारिश
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में कुछ देर तेज बारिश हुई। इंदौर में जहां 21 मिमी पानी गिरा। वहीं, उज्जैन में 5, सतना में 5, छिंदवाड़ा में 5 और रतलाम में 2 मिली बारिश दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटे इंदौर में बारिश का दौर
सोमवार सुबह पांच बजे से बादलों की गड़गड़ाहट का सिलसिला शुरु हुआ, जिसकी थोड़ी ही देर में मूसलधार बारिश शुरू हो गई। करीब 20 मिनट बरसने के बाद बारिश धीमी हो गई। इसके पहले रविवार को शहर का अधिकांश हिस्सों में करीब आधे घंटे बारिश हुई। शुरुआत दोपहर साढ़े 3 बजे बाद पश्चिमी इंदौर यानी एयरपोर्ट क्षेत्र, महू नाका, राजबाड़ा, बाणगंगा क्षेत्र से हुई। चंद मिनटों में शहर के अन्य इलाकों में भी बदरा बरसने लगे। बीते 24 घंटों में 44.7 मिलीमीटर यानी 1.7 इंच पानी गिरा। इसे मिलाकर अब तक शहर में 42.1 इंच बरसात हो चुकी है।
Published on:
14 Sept 2020 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
