
पहले दिन 80 रिश्ते तय, 200 पर मंत्रणा जारी
इंदौर। सर्व ब्राम्हण समाज के अभा हाईटेक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को राजमोहल्ला स्थित खालसा स्टेडियम पर पहले दिन ८० रिश्ते तय होने के साथ ही शाम तक २०० रिशतों पर मंत्रणा जारी रही। लगभग ४०० महिलाओं ने सम्मेलन की बागडोर संभाली।
संगठन के मातृशक्ति प्रकोष्ठ की अध्यक्ष चंद्रकला पुरोहित और कार्यवाहक अध्यक्ष भारती शर्मा की टीम द्वारा भगवान परशुराम के चित्रपूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सबसे पहले मंच पर आई युवती प्रत्याशी को भी अतिथि बनने का मौका मिला। संगठन की मातृशक्ति ने ही परिचय पुस्तिका का लोकार्पण किया और दिनभर चले मैराथन परिचय सम्मेलन के सारे सूत्र भी महिलाओं ने ही संभाले। महिलाओं ने सम्मेलन के मंच, स्वागत, संचालन, भोजनशाला, सम्मान से ले कर रिश्तें तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगठन के प्रमुख संरक्षक विधायक रमेश मेंदोला सहित सभी पदाधिकारी, मंच के नीचे ही सक्रिय रहे। कोई भी मंच पर नहीं पहुंचा। यह एक नए विश्व कीर्तिमान की और अग्रसर होने का कदम साबित होगा। वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्डस की टीम ने सम्मेलन में पल-पल की वीडियो रिकार्डिंग की है। इस दौरान अनेक ब्राम्हण संगठनों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी भी सम्मेलन में शामिल हुए। सुबह से देर शाम तक चले परिचय के क्रम के बाद आयोजकों को लगभग 80 रिश्ते तय होने की सूचना मिली। इनमें से 27 युगलों का मंच से सम्मान भी किया। रविवार को भी सुबह 10 बजे से परिचय का दौर शुरू हो जाएगा। आद्य गौड़ ब्राम्हण सेवा न्यास के अध्यक्ष पं दिनेश शर्मा, महामंत्री सुरेश काका ने बताया कि दिनभर चले परिचय के क्रम में हजारों पालकों-प्रत्याशियों ने अपने पसंदीदा जीवनसाथी की तलाश की। आनंद पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन के लिए आई 3500 प्रविष्ठियों में से 1200 से अधिक प्रत्याशियों ने विभिन्न माध्यमों से अपने परिचय देकर पसंदीदा जीवनसाथी के चयन के लिए मैराथन प्रयास किए। समापन समारोह में रविवार को प्रात: 11 बजे औपचारिक रूप से समापन एवं तदपश्चात सम्मान समारोह होगा।
श्री हूमड़ जैन समाज - फोटो
श्री हूमड़ जैन समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन शनिवार को दस्तुर गार्डन पर देशभर से आए ८०० युवक-युवतियों ने परिचय दिया। समारोह का प्रारंभ समाज अध्यक्ष विपिन गांधी, मंत्री महेंद्र बंडी, संयोजक रजनीकांत गांधी, ललित कोटिया, मुख्य अतिथि सुंदरलाल डागरियाआदि ने किया। इस अवसर पर परिचय पुस्तिका का विमोचन भी हुआ। सम्मेलन में समाज के विमलचंद गांधी, दिनेश दोशी, कौशल्या पतंज्ञा, सूरजमल बोबड़ा, अभा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष हसमुख गांधी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शरद पानोत ने किया।
शिक्षा के साथ संस्कारों को भी मिल रही तवज्जों - फोटो
इंदौर। अभा खंडेलवाल समाज का शनिवार को राजीव गांधी चैराहे के समीप शुभकारज गार्डन में अभा युवक-युुवती परिचय सम्मेलन के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ। इसकी सबसे खास बात यह रहीं कि प्रतिभागियों ने मंच से अपने दिल की बात खुलकर रखी। वहीं शिक्षा के साथ संस्कारों का महत्व भी आज की युवा पीढी ने भलिभांति अपने जीवनसाथी की तलाश में प्राथमिकता रखा। खंडेलवाल मित्र मंडल द्वारा आयोजित आयोजन में देश भर से 650 प्रविष्टियां मिली थी जिमसें शुरू दिन हीं 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी उर्पिस्थति दर्ज कराई। सम्मेलन के मुख्य संरक्षक संतोष धामानी, मुख्य संयोजक अशोक खंडेलवाल, अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कानूनगो ने बताया कि पहले दिन १०० रिश्तों पर बात चली और देर रात तक १५ रिश्ते तय होने की सूचना थी। रविवार को 650 से ज्यादा प्रतिभागी आकर्षक मंच से नई तकनीक व नए अंदाज के साथ अपने भावी जीवन साथी के बारे में राय रखेंगे। इसके लिए खंडेलवाल मित्रमंडल ने प्रोजेक्टर व एलईडी सहित कई नवीन व्यवस्थाएं की है।
Published on:
06 Jan 2019 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
