31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक बुक नहीं हुआ 0001 नंबर, पिछली बार 13 लाख में बिका था VIP नंबर

How to get Fancy VIP Number 0001 for Car. ऑनलाइन नीलामी के लिए बचे दो दिन...। कार और बाइक के लिए कर सकते हैं बुकिंग...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Apr 18, 2023

rto.png

How to get Fancy VIP Number 0001 for Car. अपनी लग्जरी कारों के बेड़े में 001 नंबर रखने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। यह नंबर अब तक बुक नहीं हुआ है। नए वाहन लेने वाले लोगों को इस बार mp-09-zp-000 सीरिज मिलेगी।

परिवहन विभाग की ओर से हर सप्ताह वीआईपी नंबरों की आनलाइन नीलामी की जाती है। नई सीरिज के नंबर भी इस बार शामिल किए गए हैं। इस बार एमपी09जेडपी सीरिज दी जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला 0001 नंबर फिलहाल खाली है। इसके लिए किसी ने नीलामी में बोली नहीं लगाई है। अब तक चार अन्य नंबरों के लिए ही बोली लगाई गई है। सबसे महंगी बोली 0001 नंबर की होती है। जो हर सीरिज में एक ही होता है। इनके अलावा 0003, 0007, 0009, 1111, 5555, 7777 और 9999 नंबरों की भी काफी डिमांड रहती है। पिछले साल अगस्त 2022 से वाहन पोर्टल पर वीआईपी नंबरों की नीलामी सप्ताह में सोमवार से गुरुवात के बीच होती है।

सोमवार से शुरू हुई नंबरों की नीलामी में 0001 के लिए अब तक किसी ने बोली नहीं लगाई है। आनलाइन नीलामी के एक्सपर्ट की माने तो कई लोग इस नंबर को लेने के लिए लाइन में रहते हैं, नीलामी में गुरुवार तक का समय है, जिसमें बोली लग जाएगी। परिवहन विभाग का मानना है कि ऊंची बोली लगने से राजस्व में वृद्धि होगी।

आरटीओ से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि लग्जरी कार लेने वाले ज्यादातर 0001 नंबर की बोली लगाते हैं। इसमें दो पहिया चालक मुकाबला नहीं कर पाते हैं। पिछले साल 0001 नंबर 13 लाख रुपए में बिका था। इसके बाद नई व्यवस्था के बाद कोई भी नंबर साढ़े तीन लाख से ज्यादा पर नहीं बिका है। क्योंकि नंबरों के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। अब लोग ज्यादा महंगी बोली लगाने से बचने लगे हैं। इस कारण परिवहन विभाग के राजस्व में थोड़ी कमी भी हुई है।