27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में दालों के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी, 100 रुपये तक बढ़ी कीमतें

त्योहारी सीजन के बावजूद कामकाज सीमित रहा। इसी बीच चना और मसूर की दाल में जोरदार तेजी देखी गई।

2 min read
Google source verification
News

मध्य प्रदेश में दालों के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी, 100 रुपये तक बढ़ी कीमतें

इंदौर/ मध्य प्रदेश में दाल-दलहन के कारोबार तेजी का दौर आ गया है। त्योहारी सीजन के बावजूद कामकाज सीमित रहा। इसी बीच चना और मसूर की दाल में जोरदार तेजी देखी गई। इस दौरान चना दाल की कीमत 100 रुपये और मजबूत होकर 5550 तक जा पहुंचा। चना वायदा पर रोक के बावजूद तेजी नहीं दबा पा रही। अब चना हाजर में तेजी देखी जा रही है। व्यापारिक जानकारों की मानें, तो दिल्ली में चने की ज्यादा डिमांड बताई जा रही है। दिल्ली में मध्य प्रदेश का चना 5500 जबकि राजस्थान का चना 5600 बिक गया।

मंडी में अब भी बेसन वालों की मांग के अनुसार, डंकी चना नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ डॉलर चना में एक दिन पहले की कमजोरी के बाद शुक्रवार से मजबूती आनी शुरु हो गई है। इस अवधि में मसूर की दाल के दामों में भी 200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तेजी देखी जा रही है।

बता दें कि, केंद्र सरकार की और से आयात तो फ्री कर दिया है, लेकिन विदेशी माल अब तक बाजार में नहीं पहुंच रहा। आयातित मालों में देरी के कारण देश में दलहन के दाम बढ़ रहे हैं। दलहन की तेजी के समर्थन और त्योहारों की मांग को देखकर दाल मिलों की ओर से एक बार फिर दालों के दाम बढ़ाए गए। तुवर, चना, मसूर, मूंग और उड़द दाल के साथ मोगर के दाम भी बढ़ा दिए गए। मसूर दाल के दामों में 200 रुपये जबकि अन्य सभी दालों के दाम 100 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़े हैं।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने में उदासीन दिख रहे लोग, इसलिये सरकार उठा रही ये खास कदम


दलहन के दाम

चना 5500- 5550, विशाल चना 5100 से 5350, मसूर 7300, मूंग बेस्ट 6300 से 6500, एवरेज 5900 से 6200, तुवर महाराष्ट्र सफेद 7000 से 7100, कर्नाटक 7200 से 7400, निमाड़ी 5700 से 6800, उड़द बेस्ट 7000 से 7400, मीडियम 5500 से 6700 रुपये क्विंटल।

पढ़ें ये खास खबर- गार्ड ऑफ ऑनर के साथ SI श्रीराम दुबे को दी अंतिम विदाई, भोपाल में छात्र ने किया था चाकू से हमला


दालों के दाम

चना दाल 6250 से 6450, मीडियम 6550 से 6650, बोल्ड 6750 से 6850, मसूर दाल मीडियम 8100 से 8200, बोल्ड 8300 से 8400, तुवर दाल सवा नंबर 8900 से 9000, फूल 9100 से 9200, बेस्ट तुवर दाल 9300 से 9500, एक्स्ट्रा बेस्ट तुवर 9600 से 1000, मूंग दाल मीडियम 7300 से 7400, बोल्ड 7500 से 7600, मूंग मोगर 8100 से 8200, बोल्ड 8300 से 8400, उड़द दाल मीडियम 9100 से 9200, बोल्ड 9300 से 9400, उड़द मोगर 9800 से 1000, बोल्ड 10100 से 10200 रुपये।

रक्षाबंधन पर गुलजार हुए बाजार, देखें Video