
इंदौर. इंदौर के बाणगंगा इलाके में एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक का नाम राहुल चांदेकर है जिसने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया और पत्नी व भाई को मैसेज भी किया था। राहुल का मैसेज देखकर जब तक छोटा भाई घर पहुंचा तब तक देर हो चुकी थी और राहुल फांसी के फंदे पर झूल चुका था। राहुल ने 13 दिन पहले लव मैरिज की थी और लव मैरिज के घंटेभर बाद ही पत्नी उसे छोड़कर अपने माता-पिता के साथ चली गई थी। तभी से राहुल डिप्रेशन में था।
सुसाइड से पहले पत्नी-भाई को भेजा मैसेज
राहुल ने सुसाइड करने से पहले अपने भाई व पत्नी को मोबाइल पर मैसेज भेजा था। जिसमें उसने लिखा है- मेरा नाम राहुल चांदेकर मैं अपने होश में ये एसएमएस लिख रहा हूं। मैंने 18-05-2023 को शिखा सोनहरे (बदला हुआ नाम) से शादी की थी। उसी दिन शाम को उसके माता-पिता उसे अपने साथ ले गए और मेरी उससे बात भी नहीं करा रहे हैं। वो मेरे साथ रहना चाहती है पर उसके घरवाले उसे मेरे पास आने नहीं दे रहे हैं और मैं उसके बिना एक पल नहं रह पा रहा हूं। मैं रोज मर मरकर जी रहा हूं इसलिए मैं आज सुसाइड कर रहा हूं। मैं राहुल जीना तो बहुत चाहता था पर मजबूर हो गया हूं। उसके लिए मैंने अपनी फैमिली दोस्त सब छोड़ दिए पर उसने मुझे ही छोड़ दिया मैं मर रहा हूं आज मेरी मौत की वजह उसकी फैमिली है। मेरी आखिरी इच्छा है कि मेरे जाने के बाद मेरी बॉडी को एक बार हग जरुर कर लेना और मेरी आत्मा को तेरे जीते जी शांति नहीं मिलेगी। मैं तेरा ऊपर इंतजार करूंगा, तेरा-मेरा प्यार कभी अधूरा नहीं रहेगा मेरा बच्चु...मैं जा रहा हूं तूने हमेशा बोला था नहीं पलटूंगी, पर तू पलट गई तूने मेरा विश्वास तोड़ दिया। हे..गुड बाय बच्चु, मम्मी,मेयर, आजी, बाबा, दीदू मुझे माफ कर देना। तुम्हारा राहुल कमजोर नहीं था पर एक प्यार ने मुझे कमजोर कर दिया बाय फैमिली..मेरे जाने के बाद ध्यान रखना अपना बाय।
7 साल से था अफेयर
राहुल के भाई मयूर ने बताया कि राहुल और उसकी रिश्तेदार युवती शिखा (बदला हुआ नाम) के बीच 7 साल से अफेयर था। दोनों ने 18 मई को लव मैरिज की थी। शादी के कुछ देर बाद ही शिखा को उसके माता-पिता अपने साथ ले गए थे औऱ दो दिन बाद थाने में राहुल के खिलाफ शिखा ने जबरदस्ती साथ रखने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी थी। इसके बाद से राहुल काफी डिप्रेशन में था। राहुल के परिवार में ये तीसरा सुसाइड है इससे पहले उसके पिता व बड़ा भाई भी अलग अलग कारणों से सुसाइड कर चुके हैं।
देखें वीडियो- बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री का मोर डांस वायरल
Published on:
31 May 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
