
इंदौर. इंदौर में एक महिला को उसके ही पति ने बार-बार अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला शहर के चंदन नगर इलाके का है जहां रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने पति के दोस्त व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पति के जेल जाने के बाद पति के दोस्त ने उसे मदद का भरोसा दिलाया और जमानत भी कराने की बात कहकर उसका शारीरिक शोषण किया। वो बार-बार उसके साथ ज्यादती करता था और पति के जेल से छूटने के बाद भी आरोपी ने अपने साथियों की मदद से पीड़िता के साथ रेप करने की कोशिश की लेकिन ऐन वक्त पर महिला का पति घर पहुंच गया और आरोपी भाग निकले। जिसके बाद पीड़िता पति के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
जमानत का भरोसा देकर की ज्यादती
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला चंदन नगर थाना इलाके की रहने वाली है। उसके पति को गोवंश अधिनियम के तहत एक साल की सजा हुई थी। पति के जेल जाने के बाद पति का दोस्त साकिर उर्फ झींगा उसके पास आया और उसे भरोसा दिलाया कि दोस्त के जेल जाने के बाद वो उसका ख्याल रखेगा और उसकी जमानत का भी इंतजाम करेगा। पीड़िता उसकी बातों में आ गई और इसी तरह दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गई। पीड़ित महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर एक दिन आरोपी साकिर ने उसके साथ ज्यादती की और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी लगातार डरा धमकाकर उसका शोषण करता रहा।
पति के जेल से छूटने के बाद भी की रेप की कोशिश
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि करीब दो महीने पहले उसका पति जेल से छूटकर आया। बीते दिनों साकिर अपने दोनों साथियों समीर और सत्तार के साथ पति को नशा कराने के लिए ले गए और नशा कराकर घर से दूर छोड़कर आ गए। लौटकर आरोपी साकिर घर में घुसा और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की उसके दोनों दोस्त घर के बाहर निगरानी कर रहे थे। तभी उसके शोर मचाने और पति के वापस आ जाने पर आरोपी मौके से भाग निकले। जिसके बाद उसने पति को अपनी पूरी आपबीती बताई और पति के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों साकिर और सत्तार को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी साकिर अभी फरार है जिसकी तलाश कर रही है।
Published on:
10 Dec 2022 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
