
IAS Santosh Verma Fake IAS Santosh Verma News
इंदौर. IAS अवार्ड के लिए कोर्ट के फर्जी आदेश बनवाने के आरोपी राज्य सेवा अधिकारी संतोष वर्मा के संबंध में नित नए किस्से सामने आ रहे हैं। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करने में लगी है हालांकि वह बहुत कम बोल रहा है। इधर जल्द ही उसपर निलंबन की गाज भी गिर सकती है।
संतोष वर्मा पर IAS बनने के लिए विशेष न्यायाधीश विजेंद्र सिंह रावत के फर्जी हस्ताक्षर से कोर्ट आदेश बनाकर प्रस्तुत करने का आरोप है। उसपर एक युवती ने शादी का झांसा देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी. इसी मामले में अधिकारी संतोष वर्मा ने कोर्ट का फर्जी आदेश बनवाया पर पकडा गया।
वर्मा के इस इकलौती युवती से ही संबंध नहीं थे बल्कि उसने कई युवतियों को प्रेम जाल में फांसा था। जानकारी के अनुसार इनमें से 4 युवतियों से तो बाकायदा शादी कर ली थी। उसकी जहां—जहां भी पोस्टिंग हुई, वहीं पर किसी न किसी से प्रेम का नाटक कर संबंध बना लिए। यहां तक कि घर पर काम करने आनेवाली बाई से संबंध स्थापित किए।
डिप्टी कलेक्टर रहते हुए उन्होंने दो शादियां कीं। सांख्यिकी अधिकारी पद पर रहते हुए वर्मा ने रीवा में अपने यहां काम करनेवाली युवती से शादी की। हरदा की एक युवती से प्रेम का नाटक कर शादी का झांसा दिया। बाद में उस युवती ने वर्मा की पुलिस में शिकायत कर दी। धार में पदस्थापना के दौरान भी वर्मा ने इंदौर की एक युवती से शादी की।
वर्मा के सभी संबंधों के बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर जल्द ही उसे निलंबित भी किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रिमांड खत्म होने पर उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। SP आशुतोष बागरी के मुताबिक मामले में सबूत सामने आने पर अन्य आरोपियों के नाम भी जोडे जाएंगे।
Published on:
14 Jul 2021 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
