17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेड सिग्नल पर इंजन बंद करने की आदत आपको देगी बड़ी राहत

15 दिन से चलाए जा रहे अभियान में कई संस्थाएं शामिल हुईं....

less than 1 minute read
Google source verification
red-lights-afab.jpg

red signal

इंदौर। शहर की आबोहवा सुधारने के लिए 19 चौराहों पर रेड सिग्नल ऑन, इंजन ऑफ मुहिम जारी है। पत्रिका द्वारा रीगल तिराहे पर 15 दिन से चलाए जा रहे अभियान में कई संस्थाएं शामिल हुईं और लोगों को जागरूक किया। अभियान से शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होने के साथ आम लोगों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर संजीदगी बढ़ी है।

शहर में लोगों को ये महसूस हुआ है कि हमारी सिग्नल पर इंजन बंद करने की आदत प्रदूषण कम करने के साथ ही भावी पीढ़ी को बेहतर आबोहवा देने में कारगार साबित होगी।

ये भी पढ़ें: आम आदमी को राहत, कम हो गए हैं आलू और प्याज के भाव

लोगों को किया गया जागरूक

5 जनवरी से चल रहे अभियान के पहले चरण का समापन 21 जनवरी को होगा। बुधवार को भी रीगल चौराहे पर बड़ी संख्या में संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सुबह शाम लोगों को जागरूक किया। बड़ी संख्या में महिला सदस्य भी मौजूद रहीं। सामाजिक संस्थाओं के साथ नगर सुरक्षा समिति, पुलिस और ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों की भी भागीदारी जारी है।

ये लोग रहे मौजूद

बुधवार को रेलवे वेस्टर्न मजदूर संघ, पिछड़ा वर्ग संगठन, पटेल विकास मंच, टीएससीएफएम, बाणगंगा विकास संगठन, कुर्मी समाज सेवा संस्था, बैरवा समाज महिला जागृति मंच, माहेश्वरी समाज, गुजराती समाज, यादव समाज, स्प्रेडिंग स्माइल, युवा जागृति परिषद सहित एक दर्जन से अधिक संस्था के सदस्यों ने अभियान में हिस्सा लिया। मुख्य रूप से अनूप सिंघल, गोपाल शर्मा, माया मिमरोट, शीला अकोदिया, वर्षा मिमरोट, शीला कारोले, पुष्पा चंद्रावत, राजेश पटेल, गोपाल कुमायू, विजय चौधरी आदि मौजूद थे।