5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

एक स्टूडेंट को मिलेंगे सालाना एक करोड़, औसत 25 लाख के पैकेज, इंदौर आइआइएम की बड़ी उपलब्धि

आइआइएम इंदौर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मध्यप्रदेश के इस सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल के एक स्टूडेंट को सालाना एक करोड़ का पैकेज मिला है। आइआइएम इंदौर के 2022-2024 बैच के फाइनल प्लेसमेंट में स्टूडेंट को ये कामयाबी मिली है। इस बार यहां के स्टूडेंट को शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है। बैच के इस सफल समापन पर मैनेजमेंट ने भी खुशी जताई है।

2 min read
Google source verification
iim.png

आइआइएम इंदौर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है

आइआइएम इंदौर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मध्यप्रदेश के इस सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल के एक स्टूडेंट को सालाना एक करोड़ का पैकेज मिला है। आइआइएम इंदौर के 2022-2024 बैच के फाइनल प्लेसमेंट में स्टूडेंट को ये कामयाबी मिली है। इस बार यहां के स्टूडेंट को शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है। बैच के इस सफल समापन पर मैनेजमेंट ने भी खुशी जताई है।

IIM Indore के स्टूडेंट को न केवल विभिन्न सेल्स और मार्केटिंग कंपनियों और बैंकों में नियुक्तियां मिलीं बल्कि आईटी— एनालिटिक्स के लिए भी इन्हें चुना गया। कंपनियों में यहां के स्टूडेंट को बेहद अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिले हैं। आइआइएम इंदौर ने इस बार चार दर्जन से अधिक नई कंपनियों से संंबंध बनाए जिसका व्यापक लाभ हुआ।

यह भी पढ़ें- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 45 लाख वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर

आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने बताया कि इस समय चल रही आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद हमारे स्टूडेंट को अच्छे पैकेजेस मिले हैं। इससे स्टूडेंट के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता भी साबित हुई है। हम स्टूडेंट के लिए कैरियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं।

इस बार के आंकड़ों के अनुसार स्टूडेंट को एवरेज सीटीसी 25.68 लाख सालाना रही है। एक स्टूडेंट को तो उच्चतम 1 करोड़ रुपए सालाना का पैकेज प्राप्त हुआ। इस बार मीडियन सीटीसी 24.50 लाख रुपए सालाना रही है।
ऐसे समय में जब बाजार में नौकरियों की कमी बनी हुई है तब यहां के करीब 600 स्टूडेंट को कंपनियों ने जबर्दस्त ऑफर दिए।

यह भी पढ़ें - मेंहदी रचाए बैठी रहीं दोनों बेटियां, डोली उठाने के पहले ही पिता ने तोड़ दिया दम

आइआइएम इंदौर के दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम यानि पीजीपी तथा पांच-वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट यानि आईपीएम के 594 स्टूडेंट को ये ऑफर दिए गए। 150 से ज्यादा रिक्रूटरों—कंपनियों ने यहां के स्टूडेंट का चयन किया। आईआईएम इंदौर के एक स्टूडेंट को उच्चतम एक करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। औसतन सालाना पैकेज राशि साढ़े 25 लाख रुपये है।

दरअसल आईआईएम इंदौर ने इस बार 50 से ज्यादा नए भर्तीकर्ताओं के साथ संंबंध बनाए। इनमें एयरटेल, सीएएमएस, बजाज कंज्यूमर केयर, डेटालिंक, ईएसएएफ बैंक, गोदरेज एंड बॉयस, एचसीएल सॉफ्टवेयर, एचडीएफसी लाइफ, हीरो फ्यूचर एनर्जीज, इंडस इनसाइट्स, इंडसइंड बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आदि शामिल हैं। कंसल्टेंसी ने कुल प्रस्तावों का 25 प्रतिशत आकर्षित किया। सेल्स और मार्केटिंग में भी खासी नियुक्तियां हुईं। बैच के 12 प्रतिष्ठित ने आईटी—एनालिटिक्स को चुना।

यह भी पढ़ें— पीएम बोले- आलाकमान से कह रहे कांग्रेसी- मोदी के खिलाफ कैसे मांगे वोट...

'ट्रिपल क्राउन' मान्यता प्राप्त करने वाला दूसरा आईआईएम
आईआईएम इंदौर दुनिया के 100 बिजनेस स्कूलों में सूचीबद्ध है। इसे तीन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों AMBA, AACSB, और EQUIS से मान्यता प्राप्त है। इस प्रकार प्रतिष्ठित 'ट्रिपल क्राउन' मान्यता प्राप्त करने वाला यह देश का दूसरा आईआईएम है। आईआईएम इंदौर एफटी ग्लोबल 2023 में चौथा और क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में छठा स्थान हासिल कर चुका है।