
इंदौर. इंदौर में धार रोड के रामानंद नगर में रहने वाली CA की छात्रा के सुसाइड मामले में करीब 3 महीने बाद नया खुलासा हुआ है। छात्रा के मोबाइल की जांच के दौरान ऐसे मैसेज मिले हैं जो बताते हैं कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने खुदकुशी की थी। सुसाइड करने से पहले छात्रा ने चार टैक्स्ट मैसेज अपनी आंटी को भेजे थे जिनमें पति और देवर की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। छात्रा के पिता ने सीएसपी और टीआई पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डीआईजी को एक शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
28 मई को छात्रा ने की खुदकुशी
रामानंद नगर में रहने वाली सीए की छात्रा कल्याणी वैश्य ने 28 मई को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। बेटी की मौत के बाद से ही कल्याणी के पिता न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस के चक्कर लगा रहे थे। कल्याणी के पिता ने पुलिस को बताया था कि कल्याणी व विजय नगर इलाके में रहने वाले सागर जेठानी नाम के युवक ने करीब एक साल पहले खजराना मंदिर में लव मैरिज कर ली थी। जिसके बारे में उन्हें एक साल तक तो कुछ पता नहीं चला क्योंकि दोनों अलग अलग ही रह रहे थे। लेकिन जब उन्हें बेटी की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने सागर के परिवार वालों से बात कर उनकी शादी पक्की कर दी। 15 अप्रैल को सागर और कल्याणी की शादी होनी थी लेकिन इससे पहले ही उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके कारण सागर ने शादी करने से इंकार कर दिया और 28 मई को कल्याणी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तफ्तीश में पता चला था कि सागर और कल्याणी पहले एक ही टेलीकॉम कंपनी में काम करते थे और वहीं पर उनके बीच दोस्ती व प्यार हुआ था।
मोबाइल ने खोला मौत का राज
4 दिन पहले कल्याणी के पिता ने जगदीश वैश्य ने डीआईजी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद कल्याणी के मोबाइल की जांच की गई तो मामले में नया खुलासा हुआ। सुसाइड करने से पहले कल्याणी ने चार टैक्स्ट मैसेज अपनी आंटी को भेजे थे जिनमें उसने अपनी मौत के लिए पति सागर को जिम्मेदार ठहराया था। जिसमें से एक मैसेज में कल्याणी ने लिखा है कि सागर जेठानी ही मेरे मरने का कारण है।उसके भाई सुमित ने हमारा रिश्ता खत्म करा दिया। दोनों ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, वो सिर्फ मेरा यूज कर रहा था और अब पति बनकर मुझे अपनाने से इंकार कर रहा है।
देखें वीडियो- सास का शक दूर करने दहकते अंगारों पर चली बहू
Published on:
26 Aug 2021 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
