
प्रेमी के ऑफिस के सामने प्रेमिका ने खाई नींद की 67 गोलियां, सामने आई ये अजब कहानी...
इंदौर. प्रेमी की अनदेखी एक महिला को नागवार गुजरी। उसने गुस्से में आकर प्रेमी के ऑफिस के सामने दो दिन में नींद की 67 गोलियां खा ली। महिला के इस कदम से अफरा-तफरी मच गई। फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब उसकी हालत थोड़ी ठीक है। बताया जा रहा है प्रेमी ने किसी अन्य युवती से शादी करने के बाद उससे दूरी बना ली थी, जिसके कारण वह तनाव में आ गई। पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
नींद की गोलियां खाने वाली महिला उप्र के आगरा की रहने वाली है। वह पेशे से पब में इवेंट ऑर्गनाइजर है। उसने बताया कि कुछ समय पहले उसकी पहचान अजय नामक युवक से हुई थी। काफी दिनों तक मिलने-जुलने के बाद दोनों में प्रेम हो गया। अजय की सगाई हो चुकी थी, लेकिन उसने बताया नहीं। जब इस बात का पता चला तो उसने कहा कि यदि उसने शादी नहीं की तो परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा। वो मर जाएंगे।
मैं उसकी बातों में आ गई तो शादी हो जाने दी। अजय ने कहा था कि शादी के बाद भी हमारा रिलेशन ऐसे ही चलता रहेगा। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उसने बात कम की और फिर मुझसे दूरी बना ली। वो मुझसे मिलना भी नहीं चाहता है। कई बार मारपीट करने के साथ ही तेजाब डालने की भी धमकी दी थी।
मैं अजय से दूर नहीं सकती
पीडि़ता का कहना है कि वह इंदौर में चार साल से रह रही हैं। वे लोग कई दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। मैं अजय से दूर नहीं रह सकती हूं। मुझे उसकी शादी से कोई समस्या नहीं है। शुक्रवार को वह अजय से मिलने उसके ऑफिस गई थी। इस दौरान उसने नींद की 40 गोलियां खाई थी।
शनिवार को फिर वह उससे मिलने पहुंची, जहां उसने 27 गोलियां खा ली। अजय के ऑफिस में नहीं मिलने पर वह अस्पताल पहुंची। जांच अधिकारी एसके चौहान ने बताया कि महिला ने प्रेमी को डराने के लिए नींद की कुछ गोलियां खा ली थी। महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।
Published on:
22 Jun 2019 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
