19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी के ऑफिस के सामने प्रेमिका ने खाई नींद की 67 गोलियां, सामने आई ये अजब कहानी…

मी की अनदेखी एक महिला को नागवार गुजरी। उसने गुस्से में आकर प्रेमी के ऑफिस के सामने नींद की 67 गोलियां खा ली।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jun 22, 2019

girl

प्रेमी के ऑफिस के सामने प्रेमिका ने खाई नींद की 67 गोलियां, सामने आई ये अजब कहानी...

इंदौर. प्रेमी की अनदेखी एक महिला को नागवार गुजरी। उसने गुस्से में आकर प्रेमी के ऑफिस के सामने दो दिन में नींद की 67 गोलियां खा ली। महिला के इस कदम से अफरा-तफरी मच गई। फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब उसकी हालत थोड़ी ठीक है। बताया जा रहा है प्रेमी ने किसी अन्य युवती से शादी करने के बाद उससे दूरी बना ली थी, जिसके कारण वह तनाव में आ गई। पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

must read : दिग्विजय की कार में पहले ही घुस कर बैठ गए कांग्रेस नेता, खड़े-खड़े देखते रहे जयवर्धन

नींद की गोलियां खाने वाली महिला उप्र के आगरा की रहने वाली है। वह पेशे से पब में इवेंट ऑर्गनाइजर है। उसने बताया कि कुछ समय पहले उसकी पहचान अजय नामक युवक से हुई थी। काफी दिनों तक मिलने-जुलने के बाद दोनों में प्रेम हो गया। अजय की सगाई हो चुकी थी, लेकिन उसने बताया नहीं। जब इस बात का पता चला तो उसने कहा कि यदि उसने शादी नहीं की तो परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा। वो मर जाएंगे।

must read : प्रदेश सरकार की अर्थी निकाली, पुलिस से हुई हाथापाई, अब कॉलेज पर जड़ा ताला

मैं उसकी बातों में आ गई तो शादी हो जाने दी। अजय ने कहा था कि शादी के बाद भी हमारा रिलेशन ऐसे ही चलता रहेगा। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उसने बात कम की और फिर मुझसे दूरी बना ली। वो मुझसे मिलना भी नहीं चाहता है। कई बार मारपीट करने के साथ ही तेजाब डालने की भी धमकी दी थी।

मैं अजय से दूर नहीं सकती

पीडि़ता का कहना है कि वह इंदौर में चार साल से रह रही हैं। वे लोग कई दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। मैं अजय से दूर नहीं रह सकती हूं। मुझे उसकी शादी से कोई समस्या नहीं है। शुक्रवार को वह अजय से मिलने उसके ऑफिस गई थी। इस दौरान उसने नींद की 40 गोलियां खाई थी।

must read : प्रेम प्रसंग में खुद को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर ही रूह कांप जाए

शनिवार को फिर वह उससे मिलने पहुंची, जहां उसने 27 गोलियां खा ली। अजय के ऑफिस में नहीं मिलने पर वह अस्पताल पहुंची। जांच अधिकारी एसके चौहान ने बताया कि महिला ने प्रेमी को डराने के लिए नींद की कुछ गोलियां खा ली थी। महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।