23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब RTO ऑफिस में भी बनवा सकते हैं आय व जाति प्रमाण-पत्र, जानिए कैसे

लोकसेवा उपकेंद्र होगा शुरू....

2 min read
Google source verification

इंदौर। अब जल्द ही नायता मुंडला आरटीओ कार्यालय में आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण-पत्र बन सकेंगे। इसके साथ ही लोकसेवा केंद्र की सभी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएंगी। प्रशासन आरटीओ कार्यालय की लाइसेंस शाखा के पास लोकसेवा उपकेंद्र खोल रहा है। इसके लिए काउंटर भी बना दिया गया है। केंद्र के संचालक प्रेम ऐरन ने बताया कि अगले सप्ताह से केंद्र शुरू हो जाएगा। आवेदन करने से लेकर प्रमाण-पत्र मिलने की प्रक्रिया यहीं से पूरी होगी।

कलेक्टर कार्यालय के पीछे सैटेलाइट भवन में लोकसेवा केंद्र संचालित हो रहा है। यहां आवेदकों की भीड़ लगी रहती है। कई लोग दूरदराज से यहां आते हैं। इस वजह से प्रशासन उपकेंद्र खोल रहा है। आरटीओ कार्यालय में संचालन होने से आवेदकों के साथ ही नायता मुंडला और तेजाजी नगर समेत आसपास के लोगों को कलेक्टर कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। शहर में इस तरह के अन्य केंद्र भी खोले जाएंगे।

ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं

आवेदक घर बैठे अपना जाति प्रमाण पत्र बना सकता है। ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र (Online Caste Certificate) बनवाने की व्यवस्था मध्यप्रदेश (MP) के भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jabalpur) समेत सभी जिलों में की जा रही है। जिससे घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से जात प्रमाण पत्र बनवा सके। लोगों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। आइए हम बताते हैं ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने की क्या प्रक्रिया है।

क्या है प्रक्रिया

ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद होम पेज पर एससी एसटी जाति प्रमाण पत्र, ओबीसी जाति प्रमाण पत्र, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विकल्प में अपना चुनाव करें। इसके पश्चात एक फार्म खुलेगा उसमें सारी जानकारी भरकर सबमिट करें। फॉर्म भरने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।

साथ ही आधार नंबर मोबाइल नंबर की जानकारी पूरी सावधानी के साथ भरे। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के साथ ही आवेदन भरा मान लिया जाएगा। जिसकी फोटो कॉपी निकाल कर आप याददाश्त के लिए रख सकते हैं। वही दिए गए समय सीमा में आप का जाति प्रमाण पत्र बनकर आपको प्राप्त हो जाएगा।