
Special train
Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत की खबर दी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे इंदौर और कोटा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 09804/09803 कोटा-इंदौर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी।
रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया, 09804 कोटा इंदौर स्पेशल 30 जुलाई से 20 अगस्त तक कोटा से प्रति मंगलवार को 14.10 बजे चलेगी। ट्रेन 18.15 बजे नागदा, 19.25 बजे उज्जैन एवं 20.10 बजे देवास होते हुए 21.00 बजे इंदौर पहुंचेगी।
वापसी में इंदौर कोटा स्पेशल 30 जुलाई से 20 अगस्त तक इंदौर से प्रति मंगलवार को 22.40 बजे चलेगी। यह ट्रेन देवास 23.26 बजे, उज्जैन 23.40 बजे एवं नागदा 01.20 बजे होते हुए बुधवार 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं से रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़, आलोट, महिदपुर रोड, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
रीवा के लिए 2 अगस्त से भोपाल से रात 10.30 बजे एक और ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन सुबह करीब 8.30 बजे पहुंचेगी। यह रेल 2 अगस्त से प्रारंभ होगी। और सप्ताह में 2 दिन चलेगी। भोपाल से ट्रेन शु₹वार और रविवार को रात्रि 10.30 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन प्रात: 8.05 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात्रि 11 बजे चलेगी तथा प्रात: 9.15 बजे भोपाल पहुंचेगी।
Updated on:
29 Jul 2024 12:42 pm
Published on:
29 Jul 2024 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
