
संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार के सहयोग से इंदौर शहर के कलाकार अनमोल माथुर का नाम मेक्सिको में गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग में दर्ज हुआ है। कलाकार को महिला सशक्तिकरण की थीम पर पेंटिंग बनाई थी। इस कार्यक्रम में बोलीविया, प्यूर्टो रिको, डोमिनिक रिपब्लिक स्पेन, कोलंबिया, चिली, क्यूबा, अर्जेंटीना, इटली, पेरू, कोस्टा रिका, वेनेजुएला ब्राजील, ग्वाटेमाला जैसे कई देशों के कलाकार भी शामिल हुए थे। इस बार भारत को पहली बार शामिल किया गया।
बता दें कि 2023 में अनमोल को दूसरा गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स मिला है। कलाकार ने महिला सशक्तीकरण की थीम पर पेंटिंग बनाई। चित्र में महिलाओं को बोतल के अंदर डालते हुए, यानी आजादी से कठिनाई का सामने करते हुए दिखाया गया है। साथ ही प्रकृति को बचाने और प्लास्टिक के रीसाइकिल का भी संदेश देने की कोशिश की है।
अनमोल बताते है कि वह अपने कला के क्षेत्र मेेंएक तरह के डिजिटल कलाकार हैं, जिन्होंने अपने देश की विभिन्न पारंपरिक कला को भी दिखाया और विदेशो में भी भारत को एक नई पहचान दिलाई। अनमोल अपनी कलाकृतियों में समाज के हर पहलू को दिखाने की कोशिश करते है।
अनमोल की मां को भी कला में बहुत दिलचस्पी थी। वह स्कूल की किताबों में कलाकृतियां देख कर ड्राइंग बुक में पेंटिंग बनाया करते थे। इस काम के लिए मां हमेशा मेरा सहयोग करती रही हैं। वे मानते है कि वास्तव में असली कलाकार वही है जिसने अपनी कला के दम पर लोगों का दिल भी जीता और सबको बताया कि दुनिया कैसी है। मैंने इंदौर में बचपन में एक प्रतियोगिता में भाग लिया था, लेकिन पता नहीं था कि ये सफर एक होटल से शुरू होकर गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स तक पहुंच जाएगा।
Published on:
05 Jan 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
