31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया को चीयरअप : पाकिस्तान से वर्ल्डकप मुकाबले से पहले कलाकारों ने बनाई 7700 वर्ग फीट में 3D रंगोली

इंदौर के कलाकारों ने टीम इंडियो को चियरअप करने के लिए 7700 वर्ग फीट में 3D रंगोली बनाई है।

2 min read
Google source verification
News

टीम इंडिया को चीयरअप : पाकिस्तान से वर्ल्डकप मुकाबले से पहले कलाकारों ने बनाई 7700 वर्ग फीट में 3D रंगोली

इंदौर. दुबई में रविवार शाम को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर भारत-पाकिस्तान ही नहीं बल्कि विश्वभर में खासा उत्साह है। इसी के साथ-साथ देशवासियों और क्रिकेट प्रेमियों में इसका खासा उत्साह देखा जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम से प्रेम में इंदौरी भी पीछे नहीं हैं। जब भी इंडिया टीम की बात होती है, तो इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों का जोश सिर चढ़कर बोलता है। इस बार इंदौर के कलाकारों ने टीम इंडियो को चियरअप करने के लिए 7700 वर्ग फीट में 3D रंगोली बनाई है।


पाकिस्तना से टी-20 मेच से पहले पहले भारतीय टीम को बेस्ट ऑफ लक और चीयरअप करने के लिए शहर के राजमोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज परिसर के 7700 वर्ग फीट एरिया में 3D रंगोली बनाई गई है। इसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की खूबसूरत आकृति उकेरी गई है। इसे बनाने में करीब 3000 किलो रंग का इस्तेमाल किया गया है।

पढ़ें ये खास खबर- 77 लाख किसानों के खातों में डाले 1540 करोड़, खेतों में सोलर प्लांट लगवाकर किसानों से बिजली खरीदेगी सरकार


टीम इंडियो को दिया बेस्ट ऑफ लक संदेश

रंगोली के जरिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की 3D तस्वीर बनाने में शिखा शर्मा के साथ 20 सदस्यीय टीम ने 48 घंटे की मेहनत के बाद इसे तैयार किया है। शिखा बताती हैं कि, रंगोली बनाने के दौरान पूरी टीम खासा उत्साह में थी। टीम इंडिया का ये मुकाबला रोमांचकारी होने वाला है। इस कारण सदस्यों ने रंगोली के माध्यम से टीम इंडिया को बेस्ट ऑफ लक का संदेश दिया है। बता दें कि, इस रंगोली को वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जाएगा। रंगोली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगी हैं, जिसे लोगों की खूब सराहना भी मिल रही है।

यहां जमीन उगल रही है आग - देखें Video