1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि, CCTV सर्विलांस में विश्व में चौथे नंबर पर इंदौर

पुलिस आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का उपयोग कर रही है.....

less than 1 minute read
Google source verification
1513427910-9729.jpg

CCTV surveillance

इंदौर। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए सीसीटीवी कैमरों (सर्विलांस) के मामले में इंदौर को विश्व में चौथा स्थान मिला है। वहीं भारतीय शहरों में दिल्ली और हैदराबाद भी टॉप 20 शहरों की सूची में शामिल हुए हैं। सिंगापुर की कंपिटेक कॉर्प नामक कंपनी ने सीसीटीवी सर्विलांस की पूरे विश्व की सर्वे रिपोर्ट में यह रैंकिंग जारी की है।

बता दें कि शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का उपयोग कर रही है। जगह-जगह लगे इन कैमरों को सुरक्षा की दृष्टि से कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है, जिससे किसी घटना के बाद अपराधियों को पकडऩे में सफलता भी मिल रही है।

सुरक्षा के लिए किए जा रहे इस प्रयोग के चलते इंदौर को यह उपलब्धि मिली है। एएसपी प्रशांत चौबे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, कंपनी ने शहर की निगरानी को लेकर सर्वे किया था। सर्वे प्रति एक हजार लोगों पर कैमरे की संख्या के आधार पर किया है। इसमें सामने आया कि इंदौर में1000 लोगों पर 64.4 कै मरे हैं।

चीन का ताईयुआन शीर्ष पर

इस सर्वे में वल्र्ड के टॉप टेन शहरों की सूची में पहले स्थान पर ताईयुआन, दूसरे स्थान पर वूशी (दोनों चीन), तीसरे स्थान पर लंदन रहा। भारतीय शहरों में इंदौर चौथे, हैदराबाद 12वें जबकि दिल्ली 16वें स्थान पर है। चीन के बाद लंदन और उसके बाद इंदौर, हैदराबाद और दिल्ली चीन के बाहर एकमात्र ऐसे शहर हैं, जिन्होंने शीर्ष 20 में जगह बनाई है।