7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में 7 साल की मासूम के साथ नाना का गंदा काम, मां ने भी कभी नहीं रोका

महज 7 साल की एक मासूम के साथ लगातार घिनौनी हरकत होती रही। 78 साल का एक वहशी बुजुर्ग यह काम करता रहा।

2 min read
Google source verification
Indore Girl Sexual Harassment Indore Child Sexual Harassment

Indore Girl Sexual Harassment Indore Child Sexual Harassment

इंदौर. महज 7 साल की एक मासूम के साथ लगातार घिनौनी हरकत होती रही। 78 साल का एक वहशी बुजुर्ग यह काम करता रहा। ताज्जुब की बात तो यह है कि मासूम की सौतेली मां भी अपने पिता की यह घृणित हरकत जानती थी पर उसने भी कभी नहीं रोका—टोका। रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला सामने आते ही सौतेले नाना और सौतली मां, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रीवा, सिंगरौली में मकान ढहे, कई लोग दबे, अभी तक एक शव बरामद

नातिन के साथ गलत हरकत की बात पड़ोसी महिला को पता चली थी, तब इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक सात वर्षीय मासूम बच्ची शिव कोलोनी में रहती है. उसकी मां की मौत हो गई तो पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। सौतेली मां का 78 साल का पिता मौका पाकर मासूम को अश्लील चित्र और वीडियो दिखाकर बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा।

श्याेपुर में जल सैलाब, कई लोग बहे, प्रसूताओं का किया रेस्क्यू

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि बाल कल्याण समिति ने बाकायदा बच्ची की काउंसलिंग की। उसमें यह बात सामने आई कि बुजुर्ग की हरकत के बारे में सौतेली मां सब जानती थी पर उसने कभी विरोध नहीं किया बल्कि अपने पिता की शर्मनाक हरकत पर पर्दा डालने की कोशिश की। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा 376, पास्को एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने आए सैनिकों का नागों ने रोक लिया रास्ता

इस केस में यह तथ्य भी सामने आया है कि मासूम को गुड टच, बैड टच के बारे में पता था, इसलिए उसने बगल की एक महिला से इसकी शिकायत की। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस को बाल कल्याण समिति की तरफ से प्राप्त हुए प्रतिवेदन में स्पष्ट लिखा था कि मासूम के साथ उसका नाना गलत हरकत करता है और इस काम में उसकी बेटी यानी बच्ची की सौतेली मां भी शामिल है। तब पुलिस ने वहशी बुजुर्ग और सौतेली मां के विरुद्ध केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।