
Indore Holiday , Safai Mitras in Indore will get holiday on Wednesday
Indore Holiday , Safai Mitras in Indore will get holiday on Wednesday मध्यप्रदेश में मंगलवार को गोगा देव नवमी परंपरागत हर्षोल्लास से मनाई गई। वाल्मीकि समाज ने इसे खासे उत्साह से मनाया। सीएम मोहन यादव ने भी अपने एक्स हेंडल पर प्रदेशवासियों को गोगा नवमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस पर्व के लिए इंदौर में अगले दिन सफाई मित्रों को छुट्टी देने की परंपरा है जोकि इस साल भी निभाई जा रही है। बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है, गोगा नवमी पर्व के कारण सफाई कर्मचारियों को अगले दिन की छुट्टी दी गई है। इस कारण बुधवार को इंदौर में सफाई आमजन ही करेंगे।
श्री वीर गोगाजी वाल्मीकि समाज के आराध्य देव माने जाते हैं। यही कारण है कि वाल्मीकि समाज गोगा नवमी पर्व धूमधाम से मनाते हैं। आयुक्त शिवम वर्मा ने पर्व के मौके पर सफाई मित्रों को परंपरा के अनुसार अगले दिन यानि 28 अगस्त बुधवार को अवकाश दे दिया है।
वाल्मीकि समाज ने मंगलवार को गोगा नवमी मनाई। बुधवार को सफाई कर्मियों का अवकाश रहेगा। ऐसे में शहरभर की सफाई का जिम्मा पार्षदों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता को सौंपा गया है। ये सभी लोग शहर के प्रमुख चौक चौराहों, रोडों पर झाड़ू लगाएंगे।
इंदौर के इस महाअभियान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक ली। बैठक में महापौर और आयुक्त ने स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को सुबह से यह महा अभियान सभी 85 वार्डों में चलाया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव राजवाड़ा में बुधवार को सुबह 7 बजे सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र साल भर अपना कर्तव्य निभाते है। अब हमारा दायित्व है कि उनकी छुट्टी के दिन भी हम इंदौर को साफ-स्वच्छ बनाए रखें।
Updated on:
27 Aug 2024 09:51 pm
Published on:
27 Aug 2024 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
