21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरी तरह बंद हो जाएंगी इस रूट की सभी ट्रेनें, ‘हेरिटेज ट्रेन’ भी नजर नहीं आएगी

मीटरगेज को ब्राडगेज करने का काम तेज...। बंद हो जाएगी इसी रूट की सभी ट्रेनें...।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Jan 17, 2023

train.gif

महू (इंदौर)। अंग्रेजों के जमाने से चल रही मीटर गेज लाइन अब बंद होने वाली है। इसी के साथ महू से पातालपानी और कालाकुंड तक चलने वाली पहाड़ी ट्रेन भी पर्यटकों से छिन जाएगी। जोरशोर से शुरू की हेरिटेज ट्रेन अब शुरू होगी या नहीं, इस पर फैसला नहीं हो पाया है। मीटर गेज से अब यह लाइन ब्राड गेज होने के कारण बंद होने वाली है।

इंदौर जिले की महू तहसील (डा. अंबेडकर नगर) में चलने वाली हेरिटेज ट्रेन 1 फरवरी से पूरी तरह बंद होने वाली है। इसी दिन से मीटर गेज को ब्राड गेज में बदलने का काम शुरू हो रहा है। इंदौर से महू तक ब्राड गेज बन चुकी है, जबकि महू के आगे टुकड़ों-टुकड़ों में यह काम किया जा रहा है। एक वर्ष में पातालपानी तक ब्राडगेज बना दी जाएगी। आने वाले कुछ समय में इंदौर शहर से सीधी ब्राड गेज ट्रेनें खंडवा के रास्ते मुंबई तक चल सकेगी। इससे यात्रियों का काफी समय बचेगा। क्योंकि अभी जो ट्रेनें मुंबई जाती है वो रतलाम मंडल से गुजरात के वडोदरा होते हुए जाती है।

यह भी पढ़ेंः

महू के बाद पर्यटकों के लिए ग्वालियर में चलेगी हेरिटेज ट्रेन, यह है योजना

एक नजर