
मंत्री ने साझा की योजना : देवास, पीथमपुर और महू मिलाकर इंदौर बनेगा मेट्रोपॉलिटन एरिया
इंदौर. प्रदेश सरकार ने तय किया है कि दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर इंदौर को मेट्रोपॉलिटन व भोपाल को कैपिटल एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा। इंदौर में इसके लिए देवास, पीथमपुर व महू को मिलाने की तैयारी की जा रही है।
शुक्रवार को भोपाल में प्रदेश के नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि भोपाल कैपिटल एरिया में मंडीदीप, ओबेदुल्लागंज, सीहोर शामिल होंगे। वहीं इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया में देवास, पीथमपुर और महू को शामिल किया जाएगा। मालूम हो, देवास, पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र हैं। पीथमपुर में निवेश आ रहा है।
इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की मांग करने वाले अजीतसिंह नारंग ने कहा, इंदौर में देवास व पीथमपुर को शामिल करने के अच्छे परिणाम आएंगे। विकसित शहर निवेशकों की प्राथमिकता में होते हैं, लेकिन अब उनके साथ द्वितीय श्रेणी के शहरों पर नजर है।
इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया बन जाता है तो फिर यहां निवेशकों की रुचि बढ़ेगी। सरकार को महानगर घोषित करने के साथ यहां महानगरीय मास्टर प्लान बनाना होगा, जिसके लिए डेवलपमेंट अथॉरिटी बनानी होगी। सरकार से मांग रहेगी कि वे 74वें संविधान संशोधन के आधार पर आगे काम करें। चूंकि इंदौर में दूसरे जिले के शहर भी शामिल होंगे, इसलिए यह जरूरी है।
Published on:
08 Jun 2019 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
