1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉल में घुसे आतंकी! पुलिस ने घेरा, सीटीएस कमांडो ने चलाया ऑपरेशन

इंदौर के बीआरटीएस के एक मॉल में सुबह-सुबह बजा सायरन

less than 1 minute read
Google source verification
mock_drill_i.png

मॉल में सुबह-सुबह बजा सायरन

इंदौर. बीआरटीएस के एक मॉल में मंगलवार सुबह बड़ी घटना हो गई. यहां सुबह करीब 11 बजे सायरन बजा और पुलिस टीम ने एक मॉल को घेर लिया। इसके साथ ही यहां आनेवाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया और इधर के सभी लोगों को निकाल दिया।

इंदौर पुलिस और सीटीएस कमांडो की साझा मॉक ड्रिल - कुछ देर बाद सीटीएस के कमांडो मॉल में पहुंचे और कुछ ही देर में आतंकियों को मार गिराया। यह नजारा जिसने भी देखा वह चौंक गया। दरअसल, यह इंदौर पुलिस और सीटीएस कमांडो की साझा मॉक ड्रिल थी।

भीड़ वाले इलाकों, होटल या मॉल में अगर आतंकी हमला होता है तो काउंटर टेरेरिज्म स्क्वॉड सीटीएस के प्रशिक्षित कमांडो तुरंत ऑपरेशन चलाएंगे-प्रदेश में भीड़ वाले इलाकों, होटल या मॉल में अगर आतंकी हमला होता है तो काउंटर टेरेरिज्म स्क्वॉड सीटीएस के प्रशिक्षित कमांडो तुरंत ऑपरेशन चलाएंगे। इसके लिए सीटीएस की टीम ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ शहर में मॉक ड्रिल की।

प्रदेश में एटीएस की तरह यह काउंटर टेरेरिज्म स्क्वॉड बनाया गया है- डीसीपी इंटेलिजेंस रजत सकलेचा के मुताबिक प्रदेश में एटीएस की तरह यह काउंटर टेरेरिज्म स्क्वॉड बनाया गया है। इस ग्रुप में एनएसजी की तरह ट्रेंड कमांडो हैं। इसका मुख्यालय भोपाल में है। जल्द ही इंंदौर में भी एक टीम तैनात हो जाएगी।