2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम वॉच पर शिकायत में हैड कांस्टेबल लाइन अटैच

मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए मांग रहा था रुपए

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Apr 17, 2016

indore Police crime watch action

indore Police crime watch action


इंदौर.
मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए 100 रुपए मांगने वाले हैड कांस्टेबल को डीआईजी ने लाइन अटैच कर दिया है। फरियादी ने इसकी रिकॉर्डिंग कर क्राइम वॉच पर शिकायत कर दी थी। क्राइम वॉच की शिकायत पर पहली बार पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हुई है।


एएसपी क्राइम विनय प्रकाश पॉल ने बताया कि कनाडिय़ा थाने पर एक युवक मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखाने आया था। यहां हैड कांस्टेबल सुरेश शर्मा ने रिपोर्ट लिखने के बदले 100 रुपए मांगे। फरियादी ने इनकार किया तो उसे बिना कार्रवाई वापस भेज दिया। इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई। फरियादी ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इसकी शिकायत वीडियो के साथ क्राइम वॉच पर कर दी। वीडियो की जांच में मामला सही मिलने पर डीआईजी संतोष कुमार सिंह को जानकारी दी गई। रविवार को उन्होंने हैड कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया। पॉल ने बताया कि पिछले हफ्ते में क्राइम वॉच पर 235 शिकायतें आई हैं।


कोलकाता के अफसर ने मांगी मदद

मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के एक अफसर ने फोन पर मदद मांगी। उनकी बहन अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही है। किसी ने फोन कर उन्हें कहा कि मैंने आपकी बहन से शादी कर ली है। अफसर ने बहन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। युवती के घर पुलिस पहुंची और अफसर से बात करवाई। फोन पर उन्हें मिली जानकारी गलत निकली।



महिला को चांटे मारने वालों को पकड़ा

बीमा अस्पताल के पास कुछ युवकों द्वारा महिलाओं को परेशान करने व चांटे मारने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने नजर रखी और ऐसी हरकत करने वालों को पकड़ा। इनके खिलाफ हीरानगर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसी तरह महिलाओं को फोन पर परेशान करने की 37 शिकायतें आईं। देपालपुर में पारदी समुदाय के लोगों द्वारा कम दाम पर मोबाइल बेचने की शिकायत पर दो लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से चोरी के 20 मोबाइल बरामद हुए।

ये भी पढ़ें

image