23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर बावड़ी हादसा: पीड़ितों से मिले सीएम और गृहमंत्री, घटनास्थल देख बोले- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

temple well collapse-इंदौर हादसे का दूसरा दिनः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र ने घटनास्थल का दौरा किया, घायलों से की मुलाकात...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Mar 31, 2023

cm.png

Jhulelal Mandir Accident Indore

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र शुक्रवार को सुबह इंदौर पहुंच गए। उन्होंने सीधे इंदौर हादसे के घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। इसके बाद वे घटनास्थल भी गए। जहां उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। चौहान थोड़ी देर बाद इंदौर प्रशासन के साथ अहम बैठक भी करेंगे। गौरतलब है कि रामनवमी के दिन इंदौर के स्नेहनगर में हुए इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है।

इंदौर शहर के स्नेह नगर स्थित पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Jhulelal Mandir Accident Indore) में यह हादसा हुआ है। गुरुवार सुबह जब मंदिर में हवन और पूजन चल रहा था, तभी बावड़ी की छत धंस जाने से उस पर बैठे करीब 35 लोग बावड़ी के भीतर गिर गए। करीब 45 फीट गहरी इस बावड़ी में एक के बाद एक शवों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ और 17 लोगों को जीवित निकाल लिया, लेकिन पानी के भीतर जब सर्चिंग शुरू हुई तो एक एक करके 35 शवों को निकाला गया। शुक्रवार सुबह तक सर्चिंग का दौर जारी था। एक शख्स अब भी लापता बताया गया है। प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री घायलों से मिले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र चार्टर्ड प्लेन से इंदौर पहुंच गए। सुबह 9.45 बजे वे सीधे अस्पताल पहुंचे जहां करीब 17 घायल भर्ती हैं। सीएम ने उनसे बातचीत कर हालचाल जाना। चौहान ने कहा कि आपके इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। पूरा खर्च शासन उठाएगा। सीएम के साथ महापौर पुष्पमित्र भार्गव, तुलसी सिलावट, आकाश विजयवर्गीय भी थे।

घटनास्थल पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्नेह नगर स्थित पटेल नगर के मंदिर भी गए जहां गुरुवार को यह भीषण हादसा हो गया था। चौहान ने मंदिर की उस कातिल बावडी को भी देखा, जहां 35 लोग मौत की नींद सौ गए थे। चौहान ने रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी भी ली। बताया जा रहा है कि एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है।


दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहुत दुखद घटना है। लगातार रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। पूरा प्रशासन रातभर बैठकर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिम्मेदारी तय की जाएगी। जांच के आधार पर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। घायलों का सरकार पूरा निशुल्क इलाज कराएगी। पीड़ित परिवारों की सहायता करने के भी निर्देश दिए। जो बोरवेल और बावड़ी खुले रह गए हैं, उनकी भी जांच की जाएगी। निजी है तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई होगी और सरकारी है तो उस अधिकारी पर कार्रवाई होगी।

यह भी देखें

रामनवमी पर बड़ा हादसाः मंदिर की बावड़ी धंसने से 13 श्रद्धालुओं की मौत, गृहमंत्री ने की पुष्टि
इंदौर हादसे के बाद राजनाथ सिंह का हार-फूलों से नहीं हुआ स्वागत, तीन दिन भोपाल में रहेंगे
सीएम शिवराज की घोषणा- मृतकों को 5-5 लाख, घायलों को 50 हजार और इलाज फ्री
रामनवमी पर बड़ा हादसाः प्रदेश में शोक की लहर, सीएम से लेकर पीएम तक सभी दुखी
इंदौर मंदिर हादसे पर बड़ा खुलासा, चेतावनी का ध्यान रखता मंदिर ट्रस्ट तो नहीं होती भयावह घटना