
MP NEWS: शराब का नशा और तेज रफ्तार का जुनून जब एक लड़की पर चढ़ा तो मानो रोड पर तांडव मच गया। मामला इंदौर शहर का है जहां शराब के नशे मे धुत एक लड़की ने तेज रफ्तार THAR से रोड पर तांडव मचा दिया। खुद को न संभाल पाने की स्थित में लड़की ने THAR को तेज रफ्तार दे दी जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और फल ठेले व ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसके बाद रोड पर जमकर हंगामा हुआ।
देखें वीडियो-
घटना इंदौर शहर के भमोरी चौराहे की है जहां शुक्रवार की रात एक लड़की ने शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में थार गाड़ी चलाते हुए पहले तो एक फल ठेले को टक्कर मारी और फिर एक ई-रिश्का को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद थार बीच रोड पर ही बंद हो गई। ई-रिक्शा को टक्कर मारते ही जैसे ही गाड़ी रूकी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी एक लड़की चला रही थी जो नशे में धुत थी। गाड़ी में लड़की के साथ एक लड़का भी था।
इस दौरान रोड पर हंगामा हो गया। लड़का-लड़की जहां माफी मांगते दिखे तो वहीं भीड़ ने युवक को पिटाई कर दी और लड़की के साथ भी बदतमीजी की। बदतमीजी के कारण युवती कार में अंदर बैठ गई और जब बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो फिर भी बाहर नहीं उतर रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक-युवती व ई-रिक्शा चालक को अपने साथ ले गई जहां आगे की कार्रवाई की गई।
Updated on:
15 Jun 2024 04:25 pm
Published on:
15 Jun 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
