
ट्रेनों में एक माह तक की वेटिंग
इंदौर. हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें फुल हो गई हैं। ट्रेनों में एक माह तक की वेटिंग है। चारधाम यात्रा के कारण यह स्थिति बनी है। इस स्थिति में यात्रियों के माथे पर चिंता की लकीर है। हाल ये है कि दोनों ट्रेनें फुल रहने से यात्री उज्जैन, दिल्ली या अन्य शहरों से कनेक्टिविटी देख रहे हैं।
दरअसल 22 अप्रेल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इंदौर और आसपास से बड़ी संख्या में लोग केदारनाथ समेत चारधाम की यात्रा पर निकलते हैं। हरिद्वार के लिए शहर से सप्ताह में दो ट्रेनें ही चलती हैं। दोनों ट्रेनों में एक माह तक की वेटिंग है। स्थिति यह है कि यात्रियों को सीटें नहीं मिल रही हैं। ऐसे में उज्जैन-दिल्ली या अन्य शहरों से कनेक्टिविटी देखी जा रही है।
इंदौर से इंदौर-देहरादून ट्रेन शनिवार-रविवार को ही चलती है। इसी ट्रेन से यात्री हरिद्वार उतरकर चारधाम की यात्रा शुरू करते हैं। इंदौर से इस ट्रेन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अप्रेल-मई माह के लिए इन ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं। 15 दिन पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई थी, आगे वेटिंग और बढ़ेगी।
रेलवे ने भीड़ को देखते हुए न तो कोच बढ़ाए न ही स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर विचार किया है। इस स्थिति में यात्रियों के माथे पर चिंता की लकीर है। उज्जैन से भी दो ट्रेनें बुधवार-गुरुवार को देहरादून की ओर चलती है। इन ट्रेनों में भी वेटिंग है। ट्रेन को लंबे समय से इंदौर से चलाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
Published on:
17 Apr 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
