
इंदौर. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, कोरोना लॉकडाउन के बीच 4 मई से कई तरह की छूट दी जाएगी, लेकिन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रहने वाले लोगों को किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। यहां की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन किसी भी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया है।
दरअसल, इंदौर जिला प्रशासन लॉकडाउन 3 में 17 मई तक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए और सख्ती दिखाने वाला है। यहां सिर्फ आवश्यक सेवाओं जैसे दूध की दुकान और मेडिकल स्टोर ही खुली रहेंगी। दूध की दुकानें भी सुबह एक तय समय तक खोली जा सकेंगी।
इन क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक
इंदौर के जूनी इंदौर, टाटपट्टी बाखल, अहिल्या पल्टन, जूना रिहाला, खजराना, मोती तबेला, सदर बाजार, आजाद नगर, कड़ाव घाट, चंदन नगर, रानीपुरा, मदीना नगर, सुदामा नगर, छावनी, हाथीपाला, दौलतगंज, तंजीम नगर, राजमोहल्ला, नेहरू नगर, नयापुरा, पल्हर नगर, सिद्धिपुरम, सिकंदराबाद क्षेत्र से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
ये छूट इंदौर को नहीं मिलेगी
Published on:
02 May 2020 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
