प्रदेश में सिर्फ ग्वालियर ही एकमात्र स्थान है, जहां पर सीनियर वर्ग की नेशनल स्पर्धा आयोजित की जा सकती है, वह भी लक्ष्मीबाई नेशनल इंटीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एलएनआईपीई) में। यह केंद्र सरकार द्वारा स्थापित संस्थान है। यहां इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का स्वीमिंग पूल और साथ ही प्रैक्टिस पूल है। ग्वालियर जिला तैराकी संघ के सह सचिव राजेंद्र उपाध्याय बताते हैं कि शहर में नगर निगम का एकमात्र तरण पुष्कर है, लेकिन वह 50 गुणा 22.5 मीटर साइज का है। यानी नेशनल स्पर्धा के आयोजन के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके अलावा शहर के करीब 10-12 स्कूलों में और कुछ होटलों में स्वीमिंग पूल हैं, लेकिन वे सभी मानक स्तर के नहीं हैं। ग्वालियर को 1992 में जूनियर नेशनल की मेजबानी मिली थी। निगम के पूल में डाइविंग की सुविधा पिछले कई सालों से नहीं है। स्प्रिंग बोर्ड खराब है।