26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISPL – अमिताभ बच्चन की माझी मुंबई ने अभिषेक कुमार को खरीदा, दी कई गुना कीमत

ISPL - Amitabh Bachchan Majhi Mumbai buys Abhishek Kumar टेनिस बॉल टूर्नामेंट इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
isplmumbai.png

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल)

टेनिस बॉल टूर्नामेंट इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता 6 मार्च से होनेवाली है जिससे लोगों को खासा मनोरंजन होने की उम्मीद है। दो दिन पहले ही सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएसपीएल के बारे में विस्तार से बताया। उनके साथ आशीष शेलार, टाइगर्स ऑफ कोलकाता के सह-मालिक सैफ अली खान और अभिषेक बच्चन भी थे।

इधर रविवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानि आईएसपीएल के लिए नीलामी भी हुई। आईएसपीएल के लिए खिलाड़ियों की इस नीलामी में पूर्व क्षेत्र के आलराउंडर अभिषेक कुमार दलहोर को कई गुना कीमत पर खरीदा गया। अमिताभ बच्चन के स्वामित्ववाली माझी मुंबई ने अभिषेक को 27 लाख रुपए में खरीदा। जबकि उनकी बैस प्राइस महज 3 लाख थी।

महानायक अमिताभ बच्चन के स्वामित्व वाली माझी मुंबई टीम की को ऑनर पाथ इंडिया इंदौर की नीति अग्रवाल हैं। पाथ इंडिया लिमिटेड एक अग्रणी निर्माण कंपनी है जिसका मुख्यालय इंदौर में है। इसके निदेशक नीति अग्रवाल और निपुण अग्रवाल के पास माझी मुंबई टीम का सह-स्वामित्व है।

आईएसपीएल में महज 14 साल के क्रिकेटर शारिक यासिर को बेंगलूरु ने 3.2 लाख में खरीदा। वे इस प्रतियोगिता में सबसे युवा क्रिकेटर हैं। मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई खिलाड़ियों की इस नीलामी में पहले चरण में 350 खिलाड़ियों में से 96 क्रिकेटरों को चुना गया।

ऋतिक रोशन के स्वामित्व वाले बेंगलूरु स्ट्राइकर्स ने ऑलराउंडर सरोज परमानिक को 19 लाख में अपनी टीम में लिया। सूर्या के स्वामित्व वाली ‘चेन्नई सिंगम्स’ ने 37 साल के सुमीत ढेकाले को 19 लाख में अपनी टीम में जोड़ा।

गौरतलब है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कुछ दिन पहले ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के लिए बनी अपनी टीम के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने एक्स पर वीडियो जारी कर बताया कि उनकी टीम का नाम 'माझी मुंबई' है।

यह भी पढ़ें—ठंड-ओला-पानी, चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ से 10 मार्च तक बिगड़ा रहेगा मौसम