6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइसीयू में इस हाल में हैं दीदी, जानिए डॉक्टर ने क्यों की लता मंगेश्कर के लिए दुआ की अपील

मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला भारतरत्न लता मंगेश्कर इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं.

2 min read
Google source verification
lata_didi.png

भोपाल. मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला भारतरत्न लता मंगेश्कर इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. 8 जनवरी 2022 को वे कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं और तभी से वे हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रही हैं. 92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ है. उनकी सेहत के लिए जहां देशभर में दुआ मांगी जा रही है वहीं प्रदेश में भी मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में विशेष नमाज की जा रहीं हैं. इस बीच उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने भी लता मंगेश्कर की सेहत के लिए दुआ की अपील की है.

दीदी के रूप में जाने जातीं लता मंगेश्कर अभी भी ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही हैं. स्वर कोकिला को करीब सवा 2 साल पहले भी निमोनिया होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था. नवंबर 2019 में उन्हें सांस लेने में तकलीफ भी हुई थी और तब वे 28 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही थीं. लता मंगेशकर के परिजनों का कहना है कि कोरोना संक्रमण होने के कारण वे दीदी को देखने भी नहीं जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : जब लता मंगेशकर को दे दिया था जहर, खुद दीदी ने बताया दर्दनाक वाकया

पिछले कुछ साल से ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी लता मंगेशकर का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया है कि उनके इलाज के लिए सबसे अच्छे डॉक्टर्स की टीम जुटी हुई है. कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित होने के कारण उन्हें ICU में ही रखा गया है. उनका उपचार कर रहे प्रतीत समदानी ने बताया कि आइसीयू में उनकी हालत स्थिर है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए डॉक्टर प्रतीत समदानी ने लोगों से अपील की है कि वे दीदी के लिए प्रार्थना करें.

मध्यप्रदेश का नाम दुनियाभर में रोशन करनेवाली लता दीदी को संगीत में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने सन 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था. 1989 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया था. वे कई फिल्म फेयर और नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. लता मंगेश्कर को संगीत की दुनिया में 80 साल हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं.

यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर को कोरोना, आइसीयू में भर्ती, सीएम ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की