घर बैठे लाइसेंस की प्रक्रिया सारथी पोर्टल से की जा सकती है। मालूम हो, एजेंट 1650 रुपए में बनने वाले लाइसेंस के लिए 4 से 5 हजार रुपए की वसूली कर रहे हैं। इस मामले को पत्रिका ने स्टिंग कर खुलासा किया था।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट पक्के लाइसेंस की ये है प्रक्रिया
सारथी पोर्टल पर ही लर्निंग के आधार पर पक्के लाइसेंस का आवेदन होता है। ऑनलाइन अपाइंमेंट भी मिल जाता है। तय तारीख पर आरटीओ कार्यालय पहुंचकर वाहन चलाकर दिखाना होता है। ट्रायल में पास होने के बाद फोटो होता है और लाइसेंस बन जाता है।
लर्निंग लाइसेंस बनाने की ये है प्रक्रिया
सारथी पोर्टल लर्निंग के ऑप्शन को क्लिक कर आधार कार्ड की डिटेल ली जाती है। ओटीपी के बाद यातायात से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा पास करने के बाद आवश्यक जानकारी और फीस भरने के लिए लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड किया जा सकता है।