17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर हसीना, चालाक आशिक ने लगाया IT कंपनी के मालिक को करोड़ों का चूना

महंगी कार और लग्जरी लाइफ देखकर और हर महीने 3 लाख के मुनाफे के लालच में कंपनी मालिक बना शिकार..

2 min read
Google source verification
indore_thag.jpg

इंदौर. इंदौर के एक शातिर लव कपल की जोड़ी को पुणे पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। लिव इन में रहने वाले इस लव कपल ने पुणे की एक आईटी कंपनी के मालिक के साथ एक करोड़ रुपए की ठगी की थी। हर महीने तीन लाख रुपए प्रॉफिट का वादा किया था और पैसे लेने के बाद प्रॉफिट तो छोड़िए उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया। जिसके बाद कंपनी के मालिक ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुणे पुलिस दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गई है।

आईटी कंपनी के मालिक को लव कपल ने लगाया चूना
महंगी कारों और हाईप्रोफाइल लाइफ स्टाइल दिखाकर पुणे की आईटी कंपनी के मालिक राहुल जायसवाल को एक करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले लव कपल पुष्पेन्द्र सोलंकी और प्रियंका मंगवानी को इंदौर के कनाड़िया इलाके से गिरफ्तार किया गया है। फरियादी राहुल जायसवाल ने शिकायत में बताया था कि एमबीए की पढ़ाई के दौरान पुष्पेन्द्र से उसकी दोस्ती हुई थी। साल 2019 में पुष्पेन्द्र ने उसे बताया था कि वो और उसकी गर्लफ्रेंड प्रियंका एक कंपनी चलाते हैं और ड्रायफ्रूट व अन्य सामान एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करते हैं। दोनों ने लग्जरी लाइफ दिखाकर राहुल का विश्वास जीता और उसे विश्वास दिलाया कि अगर वो उनकी कंपनी में निवेश करेगा तो उसे तीन लाख रुपए महीने का प्रॉफिट देंगे। राहुल उनके झांसे में आ गया और एक करोड़ रुपए उन्हें दे बैठा। पैसा मिलने के बाद शातिर लव कपल ने अपना असली रंग दिखाया और प्रॉफिट देना तो दूर राहुल का फोन उठाना तक बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें- 20 लाख के लिए पति बना हैवान, ससुर ने भी डाला इज्जत पर हाथ

पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार
राहुल ने पुणे में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद से ही पुलिस शातिर बंटी-बबली की इस गैंग की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी कपल इंदौर के कनाड़िया में एक कंपनी चला रहे हैं। पुणे पुलिस इंदौर पहुंची और इंदौर पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि पुष्पेन्द्र पहले से शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां भी हैं लेकिन वो बीवी-बच्चियों को छोड़कर प्रेमिका प्रियंका के साथ ही लिव इन में रहता है। उसे महंगी गाड़ियों का भी शौक है और इन्हीं गाड़ियों के जरिए वो अपने शिकार को झांसा देते थे।

यह भी पढ़ें- कंधे पर उठाकर नाले के पास ले जाकर फेंकी भाभी की लाश, पत्नी की तरह रखता था साथ