31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lokayukta Action : गांवों में भी भ्रष्टाचार, सरपंच मांग रहा था साल के 2.50 लाख रुपए

Lokayukta Action : मछली पालन व्यापारी से सरपंच ने की थी ढ़ाई लाख रुपए साल देने की मांग, 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification
indore.jpg

,,,,

Lokayukta Action : भ्रष्टाचार की जड़ें शहरों से निकलकर गांवों में भी जम चुकी हैं और गांवों में भी पंच, सरपंच सहित अन्य रिश्वतखोरी में लिप्त हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है जहां लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांव के सरपंच को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सरपंच को पकड़कर लोकायुक्त ने पुलिस के हवाले कर दिया है वहीं सरपंच उसे झूठे आरोप में फंसाने के आरोप लगा रहा है।

मछली व्यापारी से मांगी थी रिश्वत
इंदौर के सिहसा गांव के सरपंच नारायण सिंह को बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। सरपंच नारायण सिंह के खिलाफ मछली पालन करने वाली व्यापारी से पहले 1 लाख रुपए सालाना की मांग की थी। लेकिन बाद में सरपंच व्यापारी से ढ़ाई लाख रुपए सालाना की मांग करने लगा। सरपंच का लालच बढ़ता देख व्यापारी ने लोकायुक्त की शरण ली और शिकायत दर्ज करा दी।

यह भी पढ़ें- SEX RACKET : शाम होते ही होटल में शुरु होता था गंदा काम, ऐसे हुआ पर्दाफाश

सरपंच बोला- झूठे केस में फंसाया जा रहा
शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने रिश्वत के 80 हजार रुपए लेकर व्यापारी को सरपंच नारायण सिंह के पास भेजा। जैसे ही सरपंच ने रिश्वत के रुपए लिए तो लोकायुक्त ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने रिश्वतखोर सरपंच नारायण सिंह को पकड़कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं सरपंच नारायण सिंह का कहना है कि उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है। सरपंच के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से ये बात सामने आई है कि अब रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की जड़ें शहरों से गांवों तक पहुंच चुकी है।

देखें वीडियो- नरसिंहपुर ग्राउंड रिपोर्ट- साख पर प्रहलाद पटेल और राव उदय प्रताप की साख