
खुलासा : लंबे समय सिरदर्द रहना भी कोरोना का लक्षण, यहां बेकाबू संक्रमण पहुंचा 18 हज़ार के पार
इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वारस लगातार अपने पाव पसार रहा है। सबसे खराब हालात आर्थिक राजधानी इंदौर के हैं। यहां मंगलवार रात को एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ। 8 सितंबर की रात पहली बार यहां कोरोना के मरीजों ने 300 का आंकड़ा पार किया था, लेकिन एक सप्ता के भीतर ही ये संख्या 400 के करीब आ पहुंची है। देर रात सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में 393 नए संक्रमित सामने आए, जबकि 6 लोगों की मौत हुई। शहर में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 17940 पर जा पहुंची है, जबकि 5399 केस एक्टिव हैं।
सिर दर्द है, तो हो सकता है कोरोना
बता दें कि, मंगलवार को कोरोना के 2741 सैंपल लिये गए, जिनमें से 2342 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। राहत की बात ये है कि, शहर में अब तक 12068 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, जिले का कोरोना रिकवरी रेट 67.27 फीसदी है। हालांकि, चौकाने वाली बात ये है कि, सामने आए नए नतीजों के मुताबिक, कोरोना के नए लक्षण में अब सिरदर्द भी जुड़ गया है। यानी अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय सिर दर्द की समस्या रहे तो, उसे कोरोना की जांच करा लेनी चाहिए।
कोरोना के कुछ नए लक्षण सामने आए
कोविड -19 नोडल अधिकारी अमित मालाकार के मुताबिक, हालिया दिनों में कोरोना के कुछ नए लक्षण भी सामने आए हैं, जो बेहद चौकाने वाले हैं। हाल ही में ऐसे मरीज भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें लंबे समय से सिर दर्द की समस्या बनी हुई है। इसके अलावा डायरिया, स्वाद और गंध की समस्या वालों को भी कोविड का संक्रमण हो सकता है। उनके अनुसार सिरदर्द वाले लक्षण तो कुछ स्वास्थ्य कर्मियों में ही देखे गए हैं। उनका कहना है कि, ज्यादातर लोग कोरोना के लक्षण में गले में दर्द, सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ बताते हैं।
9 नए इलाकों में पहुंचा संक्रमण
मंगलवार रात 393 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ये मरीज 234 क्षेत्रों से सामने आए हैं। इनमें 9 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। इनमें शाकांबरी कॉलोनी, दि इंफ्रेस निपानिया, डीसीपीएनएल हिल्स, परिचारिका नगर, प्रेस वीआई रोड, बिजासन कॉलोनी, शीतल कॉलोनी, शंकर नगर और नेताजी नगर शामिल हैं। यहां सभी एरिया में एक-एक मरीज मिले हैं।
Published on:
16 Sept 2020 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
