
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सिरफिरे आशिक ने ऐसा खूनी खेल खेला जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। सिरफिरा आशिक युवती के घर पहुंचा और उससे बात करने की बात कही। पहले से ही युवती ने जब उसे घर में आने से रोका और बात करने से मना किया तो आरोपी युवक ने ब्लेड से युवती के दोनों गालों पर वार कर दिए। इतना ही नहीं बहन की चीख पुकार सुनकर जब युवती का भाई उसे बचाने पहुंचा तो आरोपी ने उसे भी लहूलुहान कर दिया। युवती और उसके भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिरफिरे आशिक का खूनी खेल
घटना शहर के आजाद नगर इलाके की है, मंगलवार की देर शाम आरोपी जिसका कि नाम अक्का उर्फ अकरम खान है अपने ही पड़ोस में रहने वाली युवती असीमा के घर पहुंचा जहां उसने इस दिलदहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद रात दो बजे के आसपास उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो असीमा से बेहद प्यार करता था लेकिन असीमा के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी थी। शादी के तीन साल बाद वो पहली बार घर आई थी जब उसने उसे देखा तो वो उससे बात करने गया था लेकिन जब बात करने से भी मना किया तो वो आपा खो बैठा और उसके चेहरे को निशाना बनाकर ब्लेड से हमला कर दिया।
दोनों गाल पर आए 45 टांके
सिरफिरे आरोपी अकरम ने ब्लैड से असीमा के दोनों गालों पर ब्लैड से हमला किया था। असीमा लहूलुहान हालत में दर्द से चीखी तो उसका भाई उसे बचाने पहुंचा तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। शोर शराबा और चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तो आरोपी वहां से फरार हो गया था। असीमा व उसके भाई को घायल हालत में परिजन व पड़ोसी एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां असीमा के दोनों गालों पर 45 टांके आए हैं वहीं भाई की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। असीमा के परिजन का कहना है कि अकरम असीमा को पहले भी परेशान करता था जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई थी। उसकी हरकतों से परेशान होकर उन्होंने बेटी की शादी कर दी थी और असीमा के दो बच्चे भी हैं वो शादी के तीन साल बाद पहली बार मायके आई थी जहां आरोपी ने उस पर हमला कर दिया।
देखें वीडियो- दिनदहाड़े सिरफिरे ने फूंका ATM
Published on:
11 Aug 2021 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
