13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोनालिसा हुई करोड़पति, दस दिन में कमाए 10 करोड़! जानिए क्या है सच

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा के करोड़पति होने की बात कही जा रही है। इस दावे की सच्चाई वायरल गर्ल ने सबको बताई है। जानिए क्या है मोनालिसा के करोड़पति होने का सच?

2 min read
Google source verification
Monalisa become millionaire

Monalisa become millionaire

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ(Mahakumbh 2025) मेले में इंदौर की मोनालिसा के चर्चे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। रोजाना सोशल मीडिया पर माला बेचने वाली मोनालिसा के सैकड़ो पोस्ट वायरल हो रहे हैं। अपनी नेचुरल ब्यूटी और कत्थई आंखों के चलते वायरल हुई मोनालिसा को लेकर हैरान करने वाले दावे किए जा रहे हैं।दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा(Monalisa) के करोड़पति होने की बात कही जा रही है। इस दावे की सच्चाई वायरल गर्ल ने सबको बताई है। जानिए क्या है मोनालिसा के करोड़पति होने का सच?

ये भी पढें - माला बेचने वाली मोनालिसा ने सारा अली संग फिल्म में किया है काम! देखें वीडियो

10 दिन में 10 करोड़!

बता दें कि एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर(Indore) निवासी मोनालिसा अपने परिवार संग रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने का काम करती हैं। महाकुंभ में भी इसी उद्देश्य के साथ मोनालिसा अपने परिवार संग पहुंची थी लेकिन इनकी सुंदरता ने इन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया। इंटरनेट पर मोनालिसा(Monalisa) के वीडियो आते ही काफी वायरल हो गए। उनकी कत्थई आंखों ने हर किसी का दिल जीत लिया है। अब माला बेचने वाली मोनालिसा के करोड़ होने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, महाकुंभ में मोनालिसा ने 10 दिन के अंदर 10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

ये भी पढें - 'कत्थई आंखों वाली' ने छोड़ा महाकुंभ, पिता ने इस वजह से वापस भेजा एमपी

मोनालिसा ने बताई सच्चाई

ये भी पढें - 'कत्थई आंखों वाली' का मेकअप वीडियो वायरल, देखें मोनालिसा का नया लुक

माला बेचकर पैसे कमाने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा(Monalisa) ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की पूरी सच्चाई बताई है। मीडिया से बातचीत के दौरान मोनालिसा ने कहा कि, 'हमें कुछ नहीं मिला है। लोग कह रहे हैं कि हमने 10 दिन में 10 करोड़ रुपए कमा लिया है। अगर हम इतना पैसा कमाते तो यहां क्यों रहते और माला क्यों बेचते।' मोनालिसा ने इस दावे को झूठा बताते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया है।