
इंदौर. कहते हैं कि लालच इंसान को अंधा बना देता है और लालच में इंसान को अच्छे-गलत का एहसास भी नहीं होता। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है जहां जल्द अमीर बनने के लालच में एक महिला ने 20 साल का भरोसा तोड़ते हुए अपने ही मालिक के घर में लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला। हालांकि पुलिस ने चोर नौकरानी का पर्दाफाश कर दिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
नौकरानी ने तोड़ा 20 का भरोसा
मामला शहर के विजय नगर थाना इलाके का है जहां रहने वाले व्यापारी अर्जुन सिंघल ने कुछ दिन पहले पुलिस में घर से जेवरातों से भरी डिजिटल तिजोरी चोरी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की जांच की और घर व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो जल्द ही चोरी का खुलासा हो गया। चोर कोई और नहीं बल्कि व्यापारी सिंघल के घर में काम करने वाली नौकरानी ही निकली है जो कि 20 साल से उनके घर में काम कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में नौकरानी राजकन्या साड़ी में छिपाकर डिजिटल तिजोरी ले जाते नजर आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
लालच ने बनाया नौकरानी को बनाया चोर
पुलिस की पूछताछ में नौकरानी राजकन्या ने बताया कि जल्द अमीर बनने के लालच में उसने चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से डिजिटल तिजोरी भी जब्त कर ली है जिसे खोलने की महिला ने कई बार कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई। फिलहाल व्यापारी शहर से बाहर हैं उनके आने के बाद ही तिजोरी को खोलकर उसमें रखे जेवरात की असली कीमत का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि 20 साल घर में काम करने के कारण नौकरानी राजकन्या पर व्यापारी काफी भरोसा करता था और नौकरानी राजकन्या को भी घर की हर बात की जानकारी थी।र उसे तिजोरी के बारे में भी पता था इसी बात का उसने फायदा उठाया और लालच में आकर मालिक के भरोसे को तोड़ दिया।
देखें वीडियो- जिंदगी की जंग हार गई मासूम सृष्टि
Published on:
08 Jun 2023 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
