1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरानी ने तोड़ा भरोसा, घर से चुराई जेवरात से भरी डिजिटल तिजोरी

अमीर बनने के लालच में नौकरानी ने तोड़ा 20 साल का भरोसा

2 min read
Google source verification
indore_1.jpg

इंदौर. कहते हैं कि लालच इंसान को अंधा बना देता है और लालच में इंसान को अच्छे-गलत का एहसास भी नहीं होता। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है जहां जल्द अमीर बनने के लालच में एक महिला ने 20 साल का भरोसा तोड़ते हुए अपने ही मालिक के घर में लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला। हालांकि पुलिस ने चोर नौकरानी का पर्दाफाश कर दिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

नौकरानी ने तोड़ा 20 का भरोसा
मामला शहर के विजय नगर थाना इलाके का है जहां रहने वाले व्यापारी अर्जुन सिंघल ने कुछ दिन पहले पुलिस में घर से जेवरातों से भरी डिजिटल तिजोरी चोरी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की जांच की और घर व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो जल्द ही चोरी का खुलासा हो गया। चोर कोई और नहीं बल्कि व्यापारी सिंघल के घर में काम करने वाली नौकरानी ही निकली है जो कि 20 साल से उनके घर में काम कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में नौकरानी राजकन्या साड़ी में छिपाकर डिजिटल तिजोरी ले जाते नजर आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

यह भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारी मासूम, नहीं रही सृष्टि, करीब 52 घंटे बाद निकाल पाए बोरवेल से बाहर

लालच ने बनाया नौकरानी को बनाया चोर
पुलिस की पूछताछ में नौकरानी राजकन्या ने बताया कि जल्द अमीर बनने के लालच में उसने चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से डिजिटल तिजोरी भी जब्त कर ली है जिसे खोलने की महिला ने कई बार कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई। फिलहाल व्यापारी शहर से बाहर हैं उनके आने के बाद ही तिजोरी को खोलकर उसमें रखे जेवरात की असली कीमत का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि 20 साल घर में काम करने के कारण नौकरानी राजकन्या पर व्यापारी काफी भरोसा करता था और नौकरानी राजकन्या को भी घर की हर बात की जानकारी थी।र उसे तिजोरी के बारे में भी पता था इसी बात का उसने फायदा उठाया और लालच में आकर मालिक के भरोसे को तोड़ दिया।

देखें वीडियो- जिंदगी की जंग हार गई मासूम सृष्टि