
इंदौर. इंदौर में रात के वक्त एक लड़की को लिफ्ट देना एक शख्स को महंगा पड़ गया। शख्स ने अकेली लड़की की मदद करने के इरादे से बाइक रोकी और उसके बाद लड़की को बैठाकर कुछ ही दूर जा पाया था कि उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना उसने कभी नहीं की थी। दरअसल जिस लड़की की वो मदद कर रहा था वो ही उसे लूटने पर आमदा हो गई। युवती ने बाइक चला रहे शख्स के गले पर ब्लेड लगा दी और 3 हजार रुपए की डिमांड की। किसी तरह युवक बाइक छोड़कर भागा और अपनी जान बचाई।
लिफ्ट देना पड़ा महंगा
घटना पंढरीनाथ थाना इलाके की है जहां समाजवादी नगर के रहने वाले प्रकाश तिवारी किराने का सामान लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में जवाहर मार्ग पर एक 26-26 साल की लड़की ने उनसे लिफ्ट मांगी उन्होंने रात का वक्त होने और युवती के अकेले होने के कारण मदद के इरादे से युवती को लिफ्ट दे दी और बाइक पर बैठा लिया।
प्रकाश तिवारी ने बताया कि वो कुछ दूर आगे ही बढ़े थे कि सुनसान रास्ता देख युवती ने उनके गले पर ब्लेड अड़ा दी और कहा कि वो कॉलगर्ल है उसे तीन हजार रुपए चाहिए। युवती की इस हरकत से प्रकाश हैरान रह गए। मौका पाकर प्रकाश ने रास्ते में एक जगह गाड़ी रोकी और युवती व गाड़ी को छोड़कर भागते हुए पंढरीनाथ थाने पहुंचे। बाद में पुलिस के साथ जब प्रकाश मौके पर पहुंचे तो युवती भाग चुकी थी और बाइक पर रखा बैग भी गायब था।
देखें वीडियो- वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आया युवक
Published on:
24 Nov 2021 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
