
यहां मास्क वाला चोर गिरोह मचा रहा आतंक, CCTV कैमरों का भी इन्हें खौफ नहीं, पुलिस के लिए बने चुनौती
मध्य प्रदेश की आर्थिक शहर इंदौर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते पुलिस के रात्रि ग्रश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। लेकिन परदेशीपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कुलकर्णी नगर समेत आसपास की कई कॉलोनियों में आधा दर्जन के करीब चोर, चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस चोर को नहीं पकड़ पा रही हैं।
शहर के परदेशीपुरा इलाके में मास्क वाली चोर गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। साथ ही इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पिछले 15 से 20 दिनों से लगभग हर रोज शहर के कुलकर्णी नगर समेत आसपास की कई कॉलोनियों में मास्क वाले चोरों की गैंग आतंक मचा रही है। घर के बाहर खड़े दो पहिया वाहन से लेकर सूने मकानों तक में ये चोर बड़े शातिराना ढंग से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आलम ये है कि वारदातों को अंजाम देते हुए रहवासियों ने करीब 8 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए गए हैं। बावजूद इसके पुलिस उन चोरों को दबोचने में असफल है।
ये मामले सामने आए
- केस नंबर-1
पिछले महीने की 27 तारीख को चोर ई-रिक्शा की चोरी करने के लिए बैरवा समाज के अखाड़े के नजदीक घर के बाहर पहुंचे। जहां मौके पर उन्हें एक महिला दिख गई, जिसके चलते वो तुरंत मौके से फरार हो गए और ई-रिक्शा चोरी नहीं हो सकी। लेकिन उनकी यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
- केस नंबर-2
वहीं दूसरी वारदात चोरों द्वारा जसवाल के घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा चुरा ले गए। सीसीटीवी के आधार पर इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल रही।
- केस नंबर-3
इसी के साथ बीमारी को लेकर इलाज करने के लिए बाहर गए गोठवाला परिवार के घर में भी चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। यहां से चोर नगदी के साथ साथ हजारों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
डर के साए में जी रहे स्थानीय
इन सभी वारदातों में खास बात ये है कि चेहरे पर एक मास्क लगा लेने के बाद ये चोर गैंग इतनी बेखौफ है कि इन्हें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो जाने का भी कोई खौफ नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पुलिसिया कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या सिर्फ एक मास्क लगा लेने से कोई चोर इतना आजाद हो सकता है कि पुलिस के हाथ उसके गिरेबान तक जा ही नही पा रहे। हालांकि, पुलिस मुखबिर तंत्र के साथ जानकारी जुटाने का दावा कर रही है। इस सब के बीच शहर की एक बड़ी आबादी डर के साए में जीने को मजबूर है।
Published on:
05 Feb 2024 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
