1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ‘होली पर मुस्लिम समुदाय..’ वाले बयान पर बवाल, पूर्व मंत्री ने कैलाश को बताया ‘पाखंडी’

MP News : सज्जन वर्मा ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बताया 'पाखंडी', होली को लेकर मोहन सरकार के मंत्री ने दिया था बयान। इसपर कांग्रेस सरकार में एमपी के मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

MP News : अपने बयानों को लेकर अकसर देश-प्रदेश की राजनीतिक चर्चा में बने रहने वाले मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि एक दिन पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुस्लिम समाज से होली का त्योहार मिलकर मनाने की अपील की थी। अब इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है।

इंदौर में कांग्रेस के एक धरना प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को 'पाखंडी' बता दिया है। सज्जन वर्मा ने कहा कि 'पुराने समय में समाज एक था, भाईचारा था, लेकिन अब जाति-धर्म की राजनीति कर नेताओं ने समाज को बांट दिया है। अगर विजयवर्गीय का इतना ही प्रेम उमड़ रहा है तो वे जाकर मुस्लिम इलाकों में होली खेलें, फिर देखेंगे कि क्या होता है।'

यह भी पढ़ें- सोने के दाम एक लाख के करीब, अगले दो महीनों में और बढ़ेगा भाव, जानें आज के रेट

विजयवर्गीय ने दिया था ये बयान

आपको बता दें कि, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि 'होली इस्लाम के विरुद्ध नहीं है, मुस्लिम भाइयों को अपने पूर्वजों के बारे में जानना चाहिए। उनके पूर्वजों ने भी वृंदावन में कृष्ण के साथ होली खेली थी, इसलिए उन्हें भी इस परंपरा में शामिल होना चाहिए।'

यह भी पढ़ें- क्या आपको चाहिए मुद्रा लोन ? बिना गारंटी 20 लाख तक आर्थिक मदद, जानें योजना के बारे में सबकुछ

राजनीतिक बयानबाजी से गरमाई सियासत

विजयवर्गीय और वर्मा के इस बयान के साथ राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है। जहां भाजपा इसे 'सांस्कृतिक एकता' की अपील बताने में जुटी है तो वहीं कांग्रेस इसे 'सांप्रदायिक ध्रुवीकरण' बताने का प्रयास कर रही है।