9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने के दाम एक लाख के करीब, अगले दो महीनों में और बढ़ेगा भाव, जानें आज के रेट

Gold Silver Rate Today : आज रविवार (9 मार्च) को भारतीय बुलियन के अनुसार बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस तरह दर्ज हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Gold Rate Today

Gold Silver Rate Today : भारतीय बाजार में बुरा दौर लगातार चल रहा है, जहां अब तक इनवेस्टर्स के लाखों करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार का असली बुरा दौर तो आने वाला है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रविवार (9 मार्च) को भारतीय बुलियन के अनुसार बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस तरह दर्ज हुए हैं।

भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 78,910 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 78,888 रुपए

भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 86,070 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 86,060 रुपए प्रति 10 ग्राम

भोपाल में चांदी का भाव
आज: 97,320 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 97,310 रुपए प्रति किलो

यह भी पढ़ें- शब्दों का पैटर्न बताएगा… धमकी भरे ईमेल को गंभीरता से लेना है या नहीं

बाजार में उठा-पटक जारी, सोने के भाव लगातार अस्थिर

देशभर के बाजार में गिरावट के असर सोने के बाजार पर भी तेजी से पड़ रहा है। जहां सेंसेक्स से लेकर निफ्टी 50 तक गिर रहे हैं तो वहीं पिछले दो हफ्ते में सोने के भाव लगभग 3500 रुपए तक बढ़ चुके हैं। आज यलो मेटल कहे जाने वाले सोने का शुरुआती कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ, जहां आज इंदौर में सोने के भाव इस प्रकार हैं…।

इंदौर में 24 कैरेट गोल्ड रेट

आज: 86,060 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 86,120 रुपए/10 ग्राम

इंदौर में चांदी का भाव

आज: 97,310 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 97,380 रुपए/किलो

यह भी पढ़ें- घने बालों में गुम गया चेहरा, एमपी के ललित का नाम गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज, जानें क्या है 'वेयरवोल्फ सिंड्रोम'

अगले 2 महीने मार्केट के लिए मेक या ब्रेक

भारत का शेयर बाजार पिछले 5 महीने से रिकॉर्ड गिरावट से गुजर रहा है। इसी बीच एक्सपर्ट का मानना है कि असल गिरावट का दौर तो अगले दो महीनों में नजर आएगा। जब मार्केट बाजार का बॉटम टच करेगा। इस बीच मार्केट से बड़ी संख्या में फॉरेन इंवेस्टर भारत छोड़ रहे हैं और सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है और सेंसेक्स से लेकर निफ्टी तक रेड जोन में है। साथ ही, इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्द ही खरीद लें, क्योंकि आने वाले दिनों में सोना और भी रिकॉर्ड महंगाई छु सकता है। बाजार के ट्रेंड की माने तो इस साल के अंत तक सोना के भाव 95 हजार पार कर सकते हैं, यानी एक लाख के करीब पहुंच सकता है।

हालमार्क ही है असली सोने की पहचान

अगर आप भी सोने के गहने खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें। हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है। भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स हॉलमार्क का निर्धारण करता है। हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग निर्धारित किया गया है, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदना उचित फैसला है। अगर आप ऐसा नही करते तो आपके सोने में मिलावट की संभावना काफी अधिक होती है।

(नोट) ये जरूर जान लें

पत्रिका.कॉम द्वारा दी जा रही सोने-चांदी की दरें, सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क नहीं जोड़े गए हैं। सटीक दरें जानने के लिए अपने क्षेत्र के स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से जरूर संपर्क करें।