
buses
mp news: एमपी के इंदौर शहर में एमआर-10 कुमेड़ी पर आइएसबीटी का संचालन एक माह में शुरू हो जाएगा। पहले चरण में गुजरात, राजस्थान और दिल्ली की 200 से अधिक बसें यहां से चलेंगी, जिससे शहर में यातायात का दबाव कम होगा। बुधवार को संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में समन्वय समीक्षा बैठक हुई।
इसमें वातानुकूलित आइएसबीटी को मार्च के मध्य में शुरू करने की रणनीति बनाई गई। पहले चरण में लंबी दूरी की बसों को चलाया जाएगा। बाद में अन्य राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों की बसों को शामिल किया जाएगा।
आइडीए सीईओ रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि बस स्टैंड के संचालन को लेकर टेंडर 13 मार्च को खोला जाएगा। तीन दिन में इसकी जांच पूरी हो जाएगी। रखरखाव व सुरक्षा व्यवस्था बस स्टैंड बनाने वाली ठेकेदार कंपनी करेगी। सिंह ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड शुरू होने से पहले यात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं जुटाई जाएं। बस पार्किंग की जगह दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, वन मंडल अधिकारी बीरेंद्र के. पटेल मौजूद थे।
विकास कार्यों व अन्य विभागों की वजह से आ रही दिक्कतों पर बैठक में चर्चा की गई। सिंह ने समन्वय, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण काम पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि कई कार्यों में अन्य विभाग बाधक बने हुए हैं। वन विभाग का पेंच कई जगह है। कन्वेंशन सेंटर, आधुनिक अनाज मंडी, एयरपोर्ट के पास मेट्रो स्टेशन के लिए आरक्षित जगह सहित कई प्रोजेक्ट की जमीन पर वन विभाग दावा करता है।
बैठक में तय हुआ कि आइडीए व नगर निगम की योजनाओं में बाधक हटाए जाएंगे। इससे पहले लोगों को पीएम आवास में विस्थापित किया जाएगा। बड़ा गणपति पर बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज की एक पखवाड़े में डीपीआर बनाई जाएगी।
बैठक में बताया गया कि सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का काम 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बिल्डिंग में 32 फ्लैट हैं, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं रहेंगी। सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा।
Published on:
20 Feb 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
