टीना ने अपना फिल्मी करियर छोड़ विदेश का रुख किया बताया जाता है कि अनिल से दूर होना उनके बर्दाश्त के बाहर था, इसलिए वे विदेश में जाकर आगे की पढ़ाई करने लगी। लेकिन इश्क पर किसका जोर चला है। 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूकंप आया था और टीना उस समय वहीं थी। जिसके कारण परेशान होकर अनिल ने टीना का हालचाल पूछने के लिए फोन किया, बस रूकी हुई...थमी सी मोहब्बत ने अपना असर दिखाया और दोनों के रिश्ते फिर से सजीव होने लगे। इसके बाद टीना वापस आई और 1992 में टीना की शादी अनिल से हुई। आज इनके दो बेटे भी हैं।