
इंदौर. मां के मोबाइल से फोटो अपलोड करते ही बेटे के गिरफ्तार होने का मामला इंदौर शहर का है। दरअसल जिस मोबाइल से मां ने फोटो अपलोड की थी वो चोरी का था और बेटे ने ही चोरी कर मां को गिफ्ट किया था। मोबाइल जिस आईडी से चल रहा था चोर बेटे ने उसे डिलीट नहीं किया था और जैसे ही उसी आईडी से चोर की मां ने अपने फोटो फेसबुक पर अपलोड किए तो मोबाइल मालिक को इसका पता लग गया और उसने पुलिस की मदद से मोबाइल चोर को पकड़ लिया।
मां के फोटो अपलोड करते ही पकड़ाया चोर बेटा
मामला इंदौर के भवानी नगर इलाके का है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजीव चंदेल नाम का युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। एक दिन पहले वो अपने दोस्त से मिलने के लिए गया था इसी दौरान उसका व उसके दोस्त का मोबाइल चोरी हो गया था। बाद में उसी चोरी के मोबाइल से उसकी ही आईडी से एक महिला ने अपनी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की। जब इस बात का उसे पता चला तो उसने तुरंत दोस्त के साथ मिलकर महिला की तलाश की और महिला को ढूंढ निकाला। महिला से पूछने पर पता चला कि उसके बेटे ने उसे मोबाइल गिफ्ट किया था जिसे पकड़कर राजीव व उसके दोस्त ने पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने तीन मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है।
सीसीटीवी में कैद हुआ था चोर लेकिन नहीं हो पाई थी पहचान
बताया गया है कि मोबाइल चोरी करते वक्त चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी लेकिन उसका हुलिया कोई पहचान नहीं पाया था। पुलिस के मुताबिक जिस जगह से आरोपी ने ये मोबाइल चोरी किया था वहां पर कंपनी के कई कर्मचारियों के क्वार्टर हैं जहां अक्सर चोरी की वारदातें होती रहती हैं अब इन चोरियों के मामले में भी पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कुछ और वारदातों के खुलासे की उम्मीद पुलिस जता रही है।
Published on:
31 May 2022 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
